Saturday , January 18 2025

Raju Returns: देशभर की दुआएं राजू भाई के लिए काम आईं, 15 दिन बाद खोलीं आखें, कानपुर में खुशी की लहर

सार

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव बीते कई दिनों से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। उनके निजी सचिव गर्वित नारंग ने बताया की राजू श्रीवास्तव को 15 दिन बाद होश आ गया है।

राजू श्रीवास्तव

राजू श्रीवास्तव –

विस्तार

मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव के स्वास्थ्य से जुड़ी अच्छी खबर है। राजू श्रीवास्तव को गुरुवार सुबह होश आ गया है वह पिछले 15 दिन से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं। उनके निजी सचिव गर्वित नारंग ने बताया कि एम्स दिल्ली में डॉक्टरों द्वारा उनकी निगरानी की जा रही है।

उनके स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार हो रहा है। बताते चलें कि सीने में दर्द और जिम में वर्कआउट के दौरान गिरने के बाद 10 अगस्त को उन्हें एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। राजू के होश में आने की बात सुनकर उनके चाहने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई है। कानपुर में उनके लिए लंबे समय से दुआओं का दौर चल रहा है। लोग भगवान से दिनरात प्रार्थना कर रहे थे उनके चहेते राजू जल्द स्वस्थ हो जाएं। 

राजू श्रीवास्तव को होश आ गया है। यह खबर सुनते ही हम सभी बहुत खुश हैं। दुआएं काम आई हैं। अब वह जल्द स्वस्थ होकर हम सबके बीच आएंगे।– ज्ञानेश मिश्रा व्यापारी नेता

देश भर की दुआएं राजू भाई के लिए काम आई हैं। अब हम सभी को पूरी उम्मीद है कि भगवान उनके साथ हैं और वह जल्द ही हम सबके बीच आएंगे।– मुख्य सलाहकार अजीत सक्सेना