Saturday , December 21 2024

उन्नाव स्टेशन पर हादसा: ट्रेन से गिरकर पूर्व सभासद की मौत, मेमू ट्रेन से गिरकर हुए थे घायल

सार

शुक्लागंज निवासी पूर्व सभासद गुरुवार रात उन्नाव स्टेशन के प्लेटफार्म पांच पर मेमू ट्रेन से गिरकर घायल हो गए। उन्हें जीआरपी ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर –

विस्तार

उन्नाव जिले में लखनऊ से कानपुर जा रही मेमू ट्रेन से गिरकर शुक्लागंज निवासी पूर्व सभासद गंभीर रूप से घायल हो गए। जीआरपी ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया। शुक्लागंज के मोहल्ला गांधीनगर निवासी पूर्व सभासद राजू त्रिवेदी (55) किसी काम से उन्नाव आए थे।
देर शाम 7:50 बजे कानपुर जाने वाली मेमू ट्रेन से शुक्लागंज जाने के लिए चढे़। जैसे ही ट्रेन प्लेटफार्म नंबर पांच से चली वह अचानक ट्रेन से गिर गए। गंभीर रूप से घायल राजू को जीआरपी ने तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां मृत घोषित कर दिया गया।
जीआरपी एसओ राजबहादुर ने परिजनों को सूचना दी। अजगैन निवासी साले रेशू तिवारी ने बताया कि बहनोई राजू मगरवारा स्थित एक ईट भट्ठे में मुनीम थे। वह मगरवारा से ही ट्रेन से आते-जाते थे। वह उन्नाव शहर क्यों गए थे, इसकी जानकारी नहीं है।