Saturday , January 18 2025

Sultanpur: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर ट्रक से भिड़ी एक प्राइवेट बस, हादसे में 14 घायल, दो गंभीर रेफर

सार

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हुए एक भीषण सड़क हादसे में एक प्राइवेट बस एक ट्रक से टकरा गई जिससे कि हड़कंप मच गया। हादसे में कुल 14 लोग घायल हुए हैं।

हादसे के बाद का दृश्य।

हादसे के बाद का दृश्य। 

विस्तार

पटियाला से बिहार जा रही प्राइवेट बस शनिवार की सुबह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हलियापुर के पास एक मिनी ट्रक से टकरा गई।

हादसे में बस में सवार 14 यात्री घायल हो गए। घायलों को अयोध्या जिले के पिठला स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जहां चिकित्सकों ने दो की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल अयोध्या रेफर कर दिया।