Wednesday , December 18 2024

Ayodhya: राममंदिर के गर्भगृह का काम अंतिम चरण में, ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर जारी किया चित्र

सार

राममंदिर के गर्भगृह का काम अंतिम चरण में है। ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर चित्र जारी कर इसकी जानकारी दी है।

गर्भगृह की तस्वीर।

गर्भगृह की तस्वीर।


विस्तार

श्रीराम जन्मभूमि परिसर में संचालित राममंदिर निर्माण का कार्य जोरों पर चल रहा है। अब तक मंदिर निर्माण का 40 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। राममंदिर की प्लिंथ का भी काम अंतिम चरण में है। 

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने शुक्रवार को मंदिर निर्माण के चित्र सोशल मीडिया व ट्विटर हैंडल पर जारी करते हुए देश-दुनिया के भक्तों को राममंदिर की भव्यता से अवगत कराया। चंपत राय ने बताया कि प्लिंथ निर्माण का काम अंतिम चरण में है।

बहुत ही कम संख्या में पत्थर बिछाने को बाकी रह गए हैं। वहीं मंदिर के गर्भगृह में भी अब तक 250 पत्थर बिछाए जा चुके हैं। रिटेनिंग वाल का निर्माण भी तेजी से चल रहा है।

बताया कि बहुत जल्द ही परकोटे के निर्माण का भी काम शुरू हो जाएगा। राममंदिर न सिर्फ भव्यता बल्कि तकनीक के मामले में चुनिंदा मंदिरों में होगा।

अयोध्या।रामजन्म भूमि परिसर में राममंदिर निर्माण का कार्य जोरो पर चल रहा है। अब तक मंदिर निर्माण ?