Wednesday , December 18 2024

यात्रियों को होगी परेशानी: 30 ट्रेनें आज से छह दिन तक कैंसिल, 36 को किया गया डायवर्ट; देखें गाड़ियों की सूची

सार

नीलांचल, एलटीटी एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट, बांद्रा-गोरखपुर सहित कई ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा।

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर –

विस्तार

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल मानकनगर स्टेशन पर लूपलाइन के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम कराएगा। इसके चलते रविवार से ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है। इस दौरान जहां छह दिन तक 30 ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा तो 36 गाड़ियों को बदले रूट से चलाया जाएगा। वहीं, चार गाड़ियां रिशेड्यूल की जाएंगी। नीलांचल, एलटीटी एक्सप्रेस, आगरा फोर्ट, बांद्रा-गोरखपुर सहित कई ट्रेनों का संचालन बाधित रहेगा।

सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि रविवार से ट्रेन 11109 वीरांगना लक्ष्मी बाई झांसी-लखनऊ, 11110 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 12179 लखनऊ-आगरा फोर्ट, 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ, 12593 लखनऊ-भोपाल एक्सप्रेस, 12594 भोपाल-लखनऊ एक्सप्रेस, 19401 अहमदाबाद-लखनऊ, 19402 लखनऊ-अहमदाबाद, 22531 छपरा-मथुरा, 22532 मथुरा-छपरा, 22921 बांद्रा-गोरखपुर, 22922 गोरखपुर-बांद्रा, 04296 कानपुर सेंट्रल-उतरेटिया, 04297 उतरेटिया-कानपुर सेंट्रल, 01823 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-लखनऊ, 01824 लखनऊ-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, 05379 लखनऊ-कासगंज, 05380 कासगंज-लखनऊ, 12571 गोरखपुर-आनंदविहार, 12572 आनंदविहार-गोरखपुर, 12595 गोरखपुर-आनंदविहार, 12596 आनंद विहार-गोरखपुर, 14123 प्रतापगढ़-कानपुर सेंट्रल, 14124 कानपुर सेंट्रल-प्रतापगढ़, 15083 छपरा-फर्रुखाबाद, 15084 फर्रुखाबाद-छपरा, 12563 बरौनी-नई दिल्ली, 12564 नई दिल्ली-बरौनी, 14213 लखनऊ-कानपुर सेंट्रल और 14214 कानपुर सेंट्रल-लखनऊ दो सितंबर तक अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी। इसके अतिरिक्त 22122 लखनऊ-लोकमान्य तिलक एसी सुपरफास्ट 28 व 22121 एलटीटी लखनऊ एक्सप्रेस 27 को आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।

ये गाड़ियां बदले रूट से चलेंगी 
19669 उदयपुर-पाटलीपुत्र एक्सप्रेस, 19670 पाटलीपुत्र-उदयपुर एक्सप्रेस, 15269 मुजफ्फररपुर-साबरमती, 15270 साबरमती-मुजफ्फरपुर, 19615 उदयपुर कामाख्या को वाया आलमनगर, मुरादाबाद, दिल्ली के रास्ते चलाया जाएगा। ऐसे ही ट्रेन 12173 एलटीटी-प्रतापगढ़, 12876 आनंदविहार-पुरी, 12875 पुरी-आनंदविहार वाया उन्नाव, डलमऊ, दरियापुर, रायबरेली चलेगी। वहीं, ट्रेन 15206 जबलपुर-लखनऊ, 19715 जयपुर-गोमतीनगर, 11124 बरौनी-ग्वालियर, 12004 नई दिल्ली- लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस, 12103 पुणे-लखनऊ, 15030 पुणे-गोरखपुर, 20921 बांद्रा-लखनऊ, 15066 पनवेल-गोरखपुर, 12107 लोकमान्य तिलक-सीतापुर, 12512 कोचूवेली-गोरखपुर, 12592 बेंगलुरु-गोरखपुर, 12522 एर्णाकुलम-बरौनी, 12511 गोरखपुर-कोचूवेली, 12589 गोरखपुर-सिकंदरबाद, 12521 बरौनी-एर्णाकुलम, 22533 गोरखपुर-यशवंतपुर, 02576 गोरखपुर-हैदराबाद वाया कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, बालामऊ चलाई जाएगी। ट्रेन 19409 अहमदाबाद-गोरखपुर, 22534 यशवंतपुर-गोरखपुर, 19410 गोरखपुर-अहमदाबाद, 19054 मुजफ्फरपुर-सूरत, 15046 ओखा-गोरखपुर, 12597 गोरखपुर-मुंबई, 12143 लोकमान्य तिलक-सुल्तानपुर, 15045 गोरखपुर-ओखा, 12598 छत्रपति शिवाजी महाराज-गोरखपुर एक्सप्रेस मनकापुर, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज के रास्ते चलेगी। इसी क्रम में 19306 कामाख्या-डॉ. अम्बेडकरनगर, 19305 डॉ अम्बेडकरनगर-कामाख्या को वाराणसी, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज कानपुर सेंट्रल से चलाया जाएगा।

रोककर चलाई जाएंगी ये ट्रेनें
ट्रेन 11079 लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल से एक घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा। 15065 गोरखपुर-पनवेल गोरखपुर से दो घंटे की देरी से चलाई जाएगी। ट्रेन 15067 गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस को गोरखपुर से दो घंटे और 12535 लखनऊ-रायपुर एक्सप्रेस को लखनऊ से ही दो घंटे की देरी से रवाना किया जाएगा।