Saturday , January 18 2025

UP News : स्कूलों की प्रार्थना सभा में पढ़ाया जाएगा सड़क सुरक्षा का पाठ, बेसिक शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश

सार

भीड़ वाले स्थानों में वाहन स्पीड का ध्यान रखने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, हेलमेट पहनने, यातायात नियमों व चिह्नों का पालन करने आदि के बारे में परिवहन विभाग से जारी सावधानियों की जानकारी दी जाएगी।

पुलिस की पाठशाला में छात्र-छात्राएं (फाइल फोटो)

पुलिस की पाठशाला में छात्र-छात्राएं (फाइल फोटो) –

विस्तार

बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े विद्यालयों में प्रार्थना सभा के समय विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाएगा। भीड़ वाले स्थानों में वाहन स्पीड का ध्यान रखने, मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, हेलमेट पहनने, यातायात नियमों व चिह्नों का पालन करने आदि के बारे में परिवहन विभाग से जारी सावधानियों की जानकारी दी जाएगी। यही नहीं अभिभावकों को जागरूक करने के साथ ही अन्य प्रयास भी किए जाएंगे। इसके लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों को सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह पहल सड़क दुर्घटना में मृतकों की संख्या कम करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से की जा रही कवायद के सहयोग में है। बेसिक शिक्षा निदेशक की ओर से संयुक्त शिक्षा निदेशक (बेसिक) गणेश कुमार द्वारा जारी निर्देशों में अधिकारियों को जिले के विद्यालयों में प्रधानाचार्यों से अभिभावकों के साथ जागरूकता लाने के लिए बैठक करने के लिए भी कहा गया है। यही नहीं प्रत्येक विद्यालय में विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति गठित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि स्कूल परिसर की दीवारों पर यातायात नियम, नारे प्रदर्शित किए जाएं। इसके अलावा समय-समय पर आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह में भी विद्यालयों की ओर से प्रतिभागिता सुनिश्चित की