Saturday , January 18 2025

India vs Pakistan: भुवनेश्वर के प्रचंड प्रहार से पस्त हुआ पाक, बाबर को बाउंसर से किया ढेर, चार को बनाया शिकार

भुवनेश्वर कुमार, मेरठ में मैच देखते परिजन व अन्य

भुवनेश्वर कुमार, मेरठ में मैच देखते परिजन व अन्य

भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेले जा रहे टी-20 मुकाबले को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह है। पाकिस्तान की टीम के 147 पर पर ढ़ेर होने के बाद खेल प्रेमियों ने खुशी मनाई। इस मैच में मेरठ के भुवनेश्वर कुमार ने मुकाबले में शानदार खेल दिखाते हुए चार ओवर में 26 रन देकर चार विकेट चटकाए। उनकी इस सफलता से मेरठ में काफी उत्साह है। परिजन और रिश्तेदार बेहद प्रसन्न हैं। सभी दुआ कर रहे हैं कि इस सफलता के साथ ही भारतीय टीम मैच भी जीत जाए।

मेरठ में मैच देखते परिजन व अन्य

मेरठ में मैच देखते परिजन व अन्य

दुबई में खेले जा रहे एशिया कप टी-20 में प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान के खिलाफ मेरठ के स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने विकेट का चौका लगाया। रविवार को खेले गए मैच में भुवी ने पाकिस्तान के  सलामी बल्लेबाज व कप्तान बाबर आजम को 10 रन के स्कोर पर पवेलियन भेजा। जिसके बाद भुवी ने शानदार प्रदर्शन करते पाकिस्तान के चार बल्लेबाजों को चलता किया।

मेरठ में मैच देखते परिजन व अन्य

मेरठ में मैच देखते परिजन व अन्य

उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर चार विकेट झटके। भुवी की धारदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान की टीम 147 रन पर सिमट गई।

मेरठ में मैच देखते परिजन व अन्य

मेरठ में मैच देखते परिजन व अन्य

भुवी के दोस्त मनोज ठाकुर ने बताया भुवी एक सप्ताह पहले ही मेरठ गंगानगर अपने आवास पर थे। सभी दोस्तों और पड़ोस के लोगों से मिलकर गए। एशिया कप के पहले ही मैच में पाकिस्तान से मुकाबला होना, ऐसे में भुवी का प्रदर्शन बेहतरीन रहा।  

भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार

कहा कि उनसे ऐसी उम्मीद थी। मैच जीतने के बाद आतिशबाजी की तैयारी कर रखी है। भुवी की माता गंगानगर में आवास पर ही मौजूद हैं। वहीं छात्र नेता विनीत चपराणा ने कहा हमारी टीम जीतते ही सीसीएसयू यूनिवर्सिटी गेट पर जमकर आतिशबाजी करेंगे। सभी साथियों ने जीत के जश्न की तैयारी कर ली है।