Saturday , January 18 2025

UP News: ड्रग माफिया के खिलाफ अभियान जारी, छह दिन में 4060 गिरफ्तार, दो करोड़ रुपये से ज्यादा का नशा बरामद

सार

एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि 19 माफिया के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। साथ ही 14.79 करोड़ की अवैध संपत्ति भी जब्त की गई है। यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार। 

विस्तार

प्रदेश में चलाए जा रहे ड्रग माफिया के खिलाफ विशेष अभियान में बीते 6 दिनों में 3951 मुकदमे दर्ज कर 4060 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान 8.80 करोड़ के मादक पदार्थ व सवा दो करोड़ रुपये की अवैध शराब बरामद की गई है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि मादक पदार्थों के माफिया और अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ 24 अगस्त से प्रदेशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 19 माफिया के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। साथ ही 14.79 करोड़ की अवैध संपत्ति भी जब्त की गई है। यह अभियान 31 अगस्त तक चलेगा।