Wednesday , December 18 2024

Income Tax: क्षेत्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित सपा नेता के तीन ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी

सार

लखनऊ में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के कैसरबाग स्थित आवास पर आयकर विभाग की छापेमारी हुई है। आईटी टीम ने लखनऊ व कानपुर सहित कई स्थानों पर छापेमारी की है।

गोपाल राय के घर पर हुई छापेमारी।

गोपाल राय के घर पर हुई छापेमारी। 

विस्तार

आयकर विभाग की जांच इकाई ने बुधवार सुबह लखनऊ और कानपुर में चार ठिकानों पर छापेमारी करके जांच शुरू की है। इनमें लखनऊ के एक और कानपुर के तीन ठिकानें शामिल हैं।

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक लखनऊ में राष्ट्रीय क्रांतिकारी समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल राय के कैसरबाग थाना क्षेत्र के लालकुआं स्थित आवास पर छापा मारा गया है।

गोपाल राय लखनऊ विश्वविद्यालय की छात्र राजनीति से भी जुड़े रहे हैं। जबकि कानपुर में सपा नेता के तीन ठिकाने जांच के दायरे में हैं। यहां पर सुबह 8.00 बजे से तीन टीमें जांच कर रही हैं।

सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों आयकर विभाग के पड़े छापे के दौरान पार्टी फंड में करोड़ों रुपये के चंदे के लेन-देन क साक्ष्य मिलने पर यह कार्रवाई की जा रही है।