Saturday , January 18 2025

Amethi: देर रात पद्मावत एक्सप्रेस से गिरे तीन युवक, दो की मौके पर ही मौत

सार

अमेठी जिले के फुरसतगंज में तीन युवक चलती हुई ट्रेन से गिर गए। हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है।

घायल को उठाकर इलाज के लिए ले जाते लोग।

घायल को उठाकर इलाज के लिए ले जाते लोग। 

विस्तार

अमेठी में देर रात अज्ञात कारणों से फुरसतगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ बसौनी गांव में तीन युवक चलती हुई ट्रेन से गिर गए जिसमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया।

बताया जा रहा है कि युवक मंगलवार देर रात पद्मावत एक्सप्रेस से गिरे थे। तीनों यात्रियों के पास जर्नल टिकट मिला है। तीनों प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रहे थे।

घायल युवक की पहचान रायबरेली के गुरुबख्शगंज निवासी अनिल के रूप में हुई है। उसे इलाज के लिए फुरसतगंज सीएचसी भेजा गया है।

एक मृत युवक प्रतापगढ़ जिले के लीलापुर थाने का पूरे नवल गांव निवासी मुन्ना बताया जा रहा है। एक युवक की पहचान नहीं हो सकी है।