Wednesday , December 18 2024

Lucknow News : मायावती ने कहा, यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की टेढ़ी नजर

सार

मायावती ने कहा कि मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चंदे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित है । जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों के सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केंद्रित करना चाहिए।

बसपा सुप्रीमो मायावती।

बसपा सुप्रीमो मायावती

विस्तार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि मुस्लिम समाज के शोषित उपेक्षित दंगा पीड़ित होने आदि की शिकायत कांग्रेस के जमाने में आ रही है।  फिर भी बीजेपी द्वारा तुष्टीकरण के नाम पर अब संकीर्ण राजनीति करके सत्ता में आ जाने के बाद इनके दमन व आतंकित करने का खेल जारी है जो दुखद है वह निंदनीय है। इसी कड़ी में अब यूपी में मदरसों पर भाजपा सरकार की कड़ी नजर है।

मदरसा सर्वे के नाम पर कौम के चंदे पर चलने वाले निजी मदरसों में भी हस्तक्षेप का प्रयास अनुचित है । जबकि सरकारी अनुदान से चलने वाले मदरसों के सरकारी स्कूलों की बदतर हालत को सुधारने पर सरकार को ध्यान केंद्रित करना चाहिए।