सार
लखनऊ। लविवि व सहयुक्त महाविद्यालयों की एमएड सेकंड सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 सितंबर से शुरू होंगी। लखनऊ समेत रायबरेली व सीतापुर में 15 केंद्रों पर परीक्षा होगी। विवि प्रशासन ने परीक्षा और परीक्षा केंद्रों का विस्तृत विवरण वेबसाइट पर जारी कर दिया है।
विवि प्रशासन की ओर से जारी सूचना के अनुसार, एमएड सीबीसीएस दूसरे सेमेस्टर की परीक्षाएं 16 से 29 सितंबर तक और एमएड ओल्ड कोर्स दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा भी 16 से 29 सितंबर तक सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक हाेंगी। तीन नोडल केंद्र व 15 केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ विवि, फिरोज गांधी कॉलेज रायबरेली व आरएमपी पीजी कॉलेज सीतापुर को नोडल केंद्र बनाया गया है। जबकि लखनऊ विश्वविद्यालय, सीडी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, इरम गर्ल्स डिग्री कॉलेज, महाराजा बिजली पासी राजकीय कॉलेज, टेक् नो इंस्टीट्यूट ऑफ हायर स्टडीज, रजत डिग्री कॉलेज, कृष्णा देवी गर्ल्स डिग्री कॉलेज, लाला महादेव प्रसाद वर्मा बालिका महाविद्यालय, श्री कृष्ण दत्त एकेडमी, आर्याव्रत इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट साइंसेज लखनऊ, फिरोज गांधी कॉलेज रायबरेली, एएनडीटीटी कॉलेज सीतापुर, आरएमपी पीजी कॉलेज सीतापुर व हिंदू कन्या महाविद्यालय सीतापुर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
एमएससी फिजिक्स दूसरे सेमेस्टर की परीक्षा 16 से
एमएससी फिजिक्स दूसरे सेमेस्टर (नियमित, बैक पेपर, इंप्रूवमेंट व छूटे छात्रों) की परीक्षाएं 16 से 26 सितंबर तक हाेंगी। जबकि एमएससी फिजिक्स दूसरे सेमेस्टर ओल्ड कोर्स की परीक्षाएं 16 से 23 सितंबर तक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होंगी।