Wednesday , December 18 2024

लुआक्मैट: पहले दिन नेशनल पीजी में बीकॉम की सीटें भरी

सार

seats full of becom

लखनऊ। नेशनल पीजी कॉलेज समेत सात कॉलेजों में प्रोफेशनल कोर्सों में प्रवेश के लिए लुआक्मैट के अंतर्गत काउंसिलिंग मंगलवार से शुरू हुई। पहले दिन ही बीकॉम ऑनर्स में नेशनल पीजी कॉलेज की सभी 60 सीटें भर गईं। इसके अलावा कुल 117 सीटों पर प्रवेश हुए।
लुआक्मैट में नेशनल पीजी कॉलेज के अलावा कॉलेज ऑफ इनोवेटिव मैनेजमेंट साइंस, लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, मॉडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस, शेरवुड कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल मैनेजमेंट और श्री रामस्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज शामिल हैं। सभी कॉलेजों में कुल 420 सीटें हैं। नेशनल पीजी के प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अन्य महाविद्यालयों की बची हुई बीकॉम ऑनर्स की सीटों पर काउंसिलिंग 14 सितंबर को भी होगी। दोपहर तीन बजे से बीजेएमसी की भी काउंसिलिंग शुरू होगी। जिसमें नेशनल पीजी कॉलेज के अतिरिक्त दो अन्य महाविद्यालय लखनऊ पब्लिक कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज व माडर्न गर्ल्स कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज शामिल हैं। उन्होंने बताया कि नेशनल पीजी में विद्यार्थियों की कक्षाएं 22 सितंबर से शुरू होंगी।
क्रिश्चियन कॉलेज में पहले दिन 126 प्रवेश
लखनऊ। लखनऊ क्रिश्चियन कॉलेज में मंगलवार से पहले दिन बीएससी मैथ्स की काउंसिलिंग शुरू हुई। इसमें 126 विद्यार्थियों ने अपनी सीटें सुरक्षित कराईं। अब इन्हें अपनी फीस जमा करनी है। वहीं बुधवार से यहां पर बीए की 460, बीकॉम की 260 व बीएससी बायो की 440 सीटों पर प्रवेश होगा।