सार
यूपी में मंगलवार सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि 17 सितंबर तक बारिश के आसार बन रहे हैं।
बारिश के बाद लखनऊ की सड़कों पर लबालब भरा पानी।
विस्तार
मानसून के अलविदा कहने से पहले बादल झूमकर बरस रहे हैं। राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में मंगलवार सुबह से बुधवार शाम 5.30 बजे तक 48.2 मिमी पानी बरसा। वहीं, गुरुवार सुबह भी प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश होती रही।
झमाझम बरसात का असर तापमान पर पड़ा और अधिकतम पारा 4.6 डिग्री लुढ़क गया। वहीं, मौसम विभाग ने 17 सितंबर तक भारी बारिश के आसार जताए हैं।
बुधवार को दिन का पारा 26.7 डिग्री रहा, जो सामान्य से 6.2 डिग्री कम था। हालांकि, मंगलवार की तुलना में पारे में 4.6 डिग्री की गिरावट आई। वहीं, दिन और रात के पारे में सिर्फ 1.9 डिग्री का अंतर रह गया है। न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रहा। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश के कई इलाकों में भारी बरसात के आसार हैं। गरज-चमक का दौर बना रहेगा।
हालांकि, लगातार बारिश से जिलों में जलभराव हो गया है। सड़कें पानी से लबालब भर गई हैं। हालांकि, मौसम में बदलाव से लोगों को राहत मिली है।