Saturday , January 18 2025

लखीमपुर खीरी कांड: एडीजी कानून व्यवस्था बोले- त्वरित गति से जांच की गई है, मुकदमा दर्ज कर लिया गया

सार

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखीमपुर खीरी कांड पर बयान दिया और कहा कि पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार।

एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार। 

विस्तार

यूपी के एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने लखीमपुर खीरी कांड पर कहा कि पुलिस ने इस मामले में त्वरित गति से जांच की और सभी पहलुओं को देखा। मृतक बहनों की माता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि 14 सितंबर की शाम को सूचना मिली कि दो बहनों के शव पेड़ से लटके हुए हैं। मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है।

यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसी कार्रवाई होगी कि उनकी आने वाली पीढ़ियों की रूह कांप उठेगी।