सार
इकाना स्टेडियम में 18, 19 और 21 सितंबर को टी-20 मैच होने हैं। इसके लिए शहीद पथ व आसपास के इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी जाएगी। दोपहर तीन से रात दस बजे तक बदले रास्तों से ही गुजरना होगा।
विस्तार
लीजेंड्स क्रिकेट टी-20 मैच का आयोजन 18, 19 और 21 सितंबर को अटल बिहारी बाजपेई (इकाना) इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम शहीद पथ पर होना है। इसे देखते हुए सुरक्षा व यातायात के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मैच के दौरान शहीद पथ के आसपास के इलाकों में भारी वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक रहेगी, जबकि हल्के वाहन वैकल्पिक मार्गों से जाएंगे। डीसीपी यातायात रईस अख्तर के मुताबिक, मैच वाले दिन दोपहर तीन से रात दस बजे तक यातायात व्यवस्था में बदलाव रहेगा।
इन रास्तों पर रहेगी रोक
– अयोध्या हाईवे कमता शहीद पथ होकर आने वाले वाहनों पर सुल्तानपुर, रायबरेली व कानपुर रोड की तरफ।
– कानपुर हाईवे से शहीद पथ से सुल्तानपुर, रायबरेली व अयोध्या हाईवे की ओर।
– गोसाईंगंज सुल्तानपुर रोड से अहिमामऊ चौराहे की तरफ वाहन नहीं जा सकेंगे।
– उतरेठिया अंडरपास चौराहा रायबरेली रोड, कैंट रोड से शहीद पथ अहिमामऊ, कमता तिराहा अयोध्या हाईवे पर रोक रहेगी।
– हुसड़िया अंडरपास से अहिमामऊ चौराहा, शहीद पथ कानपुर रोड की तरफ वाहनों के जाने पर रोक रहेगी।
– लाल बत्ती चौराहा से अहिमामऊ चौराहा, सुल्तानपुर रोड व कानपुर रोड की तरफ।
इन रास्तों का करें इस्तेमाल
– अयोध्या हाईवे कमता शहीद पथ की तरफ से आने वाले वाहनों को पालीटेक्निक चौराहा, इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहा, समतामूलक, लालबत्ती, करियप्पा चौराहा, तेलीबाग, बाराबिरवा चौराहे की ओर से जाना होगा।
– कानपुर हाईवे की तरफ से आने वाले वाहन बाराबिरवां, बंगलाबाजार, तेलीबाग, करियप्पा, लालबत्ती चौराहा, 1090 चौराहा होकर जा सकेंगे।
– गोसाईंगंज कस्बा से आने वाले वाहन आदर्श कारागार के सामने से मोहनलालगंज कस्बा तिराहा होकर जाएंगे।
– उतरेठिया अंडर पास चौराहे से आने वाले वाहन मोहनलालगंज होते हुए तेलीबाग, बाराबिरवां, करियप्पा चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
– हुसड़िया अंडर पास से यह वाहन शहरी क्षेत्र से होकर 1090 चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
– लालबत्ती चौराहे से वाहन करियप्पा चौराहा, तेलीबाग, बंगला बाजार व बाराबिरवां होते हुए जा सकेंगे।
चार स्टेशन से दर्शकों को मिलेगी बस सेवा
डीसीपी यातायात रईस अख्तर की तरफ से जारी सूचना के मुताबिक, टी-20 मैच देखने के लिए जाने वाले दर्शकों को इकाना स्टेडियम पहुंचाने का भी इंतजाम किया गया है। पासधारकों दर्शकों को आलमबाग, कैसरबाग, चारबाग व अवध बस स्टेशन से इकाना स्टेडियम तक जाने के लिए बस सेवा दी जाएगी।
मैच के बाद शहर में आ सकेंगे भारी वाहन
18, 19 और 21 सितंबर को भारी कॉमर्शियल वाहनों के शहर में नो-एंट्री का समय भी बदल दिया गया है। इन तीन दिनों में नो-एंट्री का समय रात 11 बजे नहीं होगा। रात पाली का क्रिकेट मैच समाप्त होने के बाद ही ये भारी वाहन शहर के अंदर आ सकेंगे।