Saturday , January 18 2025

बाराबंकी में दर्दनाक हादसा, कच्ची दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर चार साल की मासूम सहित दो की मौत

हादसे में मृत युवती व मासूम।

File Photo

बाराबंकी जिले के घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिहा में कच्ची दीवार गिरने से 6 वर्षीय मासूम समेत दो की दबकर मौत हो गई। बुआ अपने भतीजे के साथ छप्परनुमा घर में सो रही थी। तभी अचानक छप्पर के साथ कच्ची दीवाल भरभरा कर गिर गई। जिसके मलबे में दोनों दब गए। जिससे बुआ व भतीजे की मौत हो गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अचानक हुए हादसे से परिवार में कोहराम मच गया है।

घुंघटेर थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरिहा मजरे घुंघटेर निवासी प्रवेश का पुत्र विशांत (4) पुत्र अपनी बुआ चांदनी (19) पुत्री खगेश्वर के साथ घर में कच्ची दीवाल पर रखे छप्पर के नीचे सो रहे थे। सोमवार की सुबह तीन बजे छप्पर व कच्ची दीवाल भरभरा कर अचानक गिरने से दोनों मलबे के नीचे दब गए।

शोर सुनकर ग्रामीण व परिजनों ने मिट्टी के मलवे को आननफानन में हटाया। गंभीर रूप से घायल दोनों को उपचार के लिए सीएचसी लेकर पहुचे जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। तहसीलदार राहुल सिंह ने बताया कि मौके पर राजस्व टीम को भेजा गया है। आपदा के तहत सहायता प्रदान की जाएगी।