Wednesday , December 18 2024

आचार्य धर्मेंद्र के निधन पर योगी ने जताया शोक, बोले- ये सनातन धर्म की अपूरणीय क्षति है

CM Yogi Adityanath and many others express their grief on death of Acharya Dharmendra.

File Photo

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आचार्य धर्मेन्द्र के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। अयोध्या के राम जन्मभूमि आंदोलन और गौ रक्षा के लिए अनशन करने वाले आचार्य का सोमवार को जयपुर में निधन हो गया। वह 80 वर्ष के थे।

उनके निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने ट्वीट किया कि श्रीमद् पंचखण्ड पीठाधीश्वर आचार्य धर्मेन्द्र जी का निधन सनातन धर्म की अपूरणीय क्षति है। आचार्य धर्मेन्द्र जी का पूरा जीवन सनातन हिन्दू धर्म के लिए समर्पित था। श्री राम जन्मभूमि, गो-रक्षा आन्दोलन में आचार्य जी का योगदान अविस्मरणीय था। उनका निधन समाज की अपूरणीय क्षति है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा उनके धर्म परिवार, शुभ-चिन्तकों एवं भक्तों को इस आघात को सहने का सामर्थ्य दें।