उत्तर प्रदेश के कानपुर समेत आसपास के शहरों में अगले तीन दिनों तक फिर से बारिश का मौसम रहेगा। कहीं पर हल्की तो कहीं तेज बरसात हो सकती है। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) मौसम विभाग के अनुसार शुष्क हवाओं के चलने का दौर शुरू हो गया है लेकिन कानपुर, बुंदेलखंड और आसपास के जिलों में अभी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा।
इसकी वजह से मानसून की विदाई अगले कुछ दिनों के लिए टल गई है। जबकि पिछले वर्ष मानसून 18 सितंबर को ही विदा हो गया था। सोमवार को दोपहर बाद तक बादलों के बीच धूप होने की वजह से उमस और गर्मी में इजाफा हो गया, जबकि शाम को कानपुर के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी भी हुई।