Wednesday , December 18 2024

मायावती बोलीं- लंपी बीमारी से जानवरों की मौत ने ग्रामीण भारत को नए संकट में डाला

बसपा सुप्रीमो मायावती।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश से लेकर यूपी तक में लंपी बीमारी के कारण असंख्य पशुओं की मौत ने ग्रामीण भारत को नए संकट में डाल रखा है।

पशुधन आत्मनिर्भर ग्रामीण जीवन की रीढ़ है इसलिए यूपी व अन्य राज्य सरकारें प्रभावित लोगों की समुचित आर्थिक मदद जरूर करें।

उन्होंने कहा कि कृषि प्रधान होने के बावजूद खेती व किसान हित के प्रति सरकारों द्वारा काफी कम ध्यान देना बड़ी चिंता का कारण रहा है किंतु अब उनके उपज की वाजिब कीमत नहीं मिलना, गन्ना किसानों का भारी बकाया व पशुधन की हानि ग्रामीण भारत को त्रस्त कर रहे हैं। सरकार को इस पर तुरंत ध्यान देना चाहिए।

उत्तर प्रदेश सरकार ने विधानसभा में  स्वीकार किया है कि प्रदेश के गन्ना किसानों का भारी बकाया है । इसके संबंध में सरकार को अपनी जिम्मेदारी पूरी तरह से निभाते हुए बकाया की पूर्ति के लिए तुरंत बड़ा कदम उठाना चाहिए।