Saturday , January 18 2025

कच्चे मकान की दीवार ढहने से महिला की दबकर दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम

बारिश में ढही मकान की कच्ची दीवार

हमीरपुर जिले में बारिश के चलते कच्चे मकान की दीवार ढहने से महिला की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों व पड़ोसियों की कड़ी मशक्कत के बाद महिला को निकाला गया। कस्बा मुस्करा के कछवात मोहल्ला निवासी हरचरण कुशवाहा ने बताया कि बुधवार को खाना खाकर वह परिवार के साथ अपने कच्चे मकान में सो रहा था।

रात में तेज बारिश होने पर पानी घर में घुसने लगा तो उसकी पत्नी जयकुंवर (42) जाग गई। रात को करीब तीन बजे घर के बाहर नाली की सफाई कर रही थी ताकि बारिश का पानी घर के अंदर न घुसे। अचानक घर की कच्ची दीवार भरभरा कर ढह गई, जिसमें दबकर जयकुंवर की मौत हो गई।

सुबह स्थानीय थाना पुलिस और राजस्व विभाग को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे लेखपाल सत्यप्रकाश ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को दैवीय आपदा से मिलने वाली आर्थिक मदद की जाएगी। वहीं थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।