Sunday , November 24 2024

आज देश में 5G दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत करेंगे PM मोदी, साथ में मुकेश अंबानी भी हैं मौजूद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश में 5G दूरसंचार सेवाओं की शुरुआत करेंगे। देश में 5G सेवा शुरू होने के बाद संचार क्रांति के एक नए युग की शुरुआत होगी। इससे सीम लेस कवरेज (seamless coverage), हाई डाटा रेट, लो लेटेंसी और अत्यधिक विश्वसनीय संचार प्रणाली की सुविधा मिलेगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दिल्ली के प्रगति मैदान में पहुंच चुके हैं। पीएम मोदी यहां एक कार्यक्रम में 5जी सेवाओं की शुरुआत करने वाले हैं। इस अवसर पर देश के तीन प्रमुख दूरसंचार ऑपरेटर भी मौजूद हैं। प्रधानमंत्री मोदी हाई स्पीड मोबाइल इंटरनेट सुविधा के शुभारंभ के दौरान दिल्ली के द्वारका सेक्टर 25 में मेट्रो के आगामी स्टेशन की भूमिगत सुरंग से 5जी सेवाओं के कामकाज का प्रदर्शन भी देखेंगे।
5G Launch LIVE: – पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में एक प्रदर्शनी का निरीक्षण किया। यहां वह भारतीय मोबाइल कांग्रेस (IMC) के छठे संस्करण का उद्घाटन करेंगे और कुछ ही देर में 5जी सेवाओं का भी शुभारंभ करेंगे। इस दौरान रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने जल्द ही लॉन्च होने वाली 5जी सेवाओं के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी।  पीएम मोदी ने प्रगति मैदान में 5G सर्विस से जुड़ी एक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। 5G सर्विस से जुड़ी प्रदर्शनी में विभिन्न उपयोग के मामलों में सटीक ड्रोन-आधारित खेती शामिल है। इसके साथ ही इस प्रदर्शनी में हाई-सिक्योरिटी राउटर और एआई आधारित साइबर थ्रेट डिटेक्शन प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया है।

गुजरात और यूपी के सीएम भी ले रहे हिस्सा

इस बीच, भारती एयरटेल और रिलायंस जियो पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी और गृह प्रदेश गुजरात के अहमदाबाद में 5जी मोबाइल सेवा लॉन्च करने जा रही है। दोनों राज्यों में प्रदेश के मुख्यमंत्री भी इस 5G लॉन्चिंग में हिस्सा लेने के लिए जुड़ चुके हैं।

5G सर्विस से स्कूल के शिक्षक और छात्रों को जोड़ा जाएगा

आज 5G लॉन्चिंग के दौरान रिलायंस जियो मुंबई के एक स्कूल के एक शिक्षक को महाराष्ट्र, गुजरात और ओडिशा में तीन अलग-अलग स्थानों के छात्रों से जोड़ेगी। यह प्रदर्शित करेगा कि कैसे 5G शिक्षकों को छात्रों के करीब लाकर उनके बीच की फिजिकल दूरी को मिटाकर शिक्षा की सुविधा प्रदान करेगा। साथ ही यह स्क्रीन पर ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) की शक्ति को भी प्रदर्शित करेगा। प्रगति मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने एक प्रदर्शनी में भाग लिया। यहां उन्होंने कई क्षेत्रों में 5G तकनीक के उपयोगों को बेहद करीब से देखा। प्रदर्शनी में पीएम के सामने प्रदर्शित किए जाने वाले विभिन्न उपयोग के मामलों में सटीक ड्रोन-आधारित खेती शामिल है। इसके साथ ही इस प्रदर्शनी में हाई-सिक्योरिटी राउटर और एआई आधारित साइबर थ्रेट डिटेक्शन प्लेटफॉर्म को शामिल किया गया है। पीएम मोदी ने 5जी से संबंधित सभी जानकारी जुटाई। बता दें कि दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुछ दिन पहले बयान जारी किया था कि देश में 5G को धीरे-धीरे अलग-अलग फेज में लॉन्च किया जाएगा। पहले फेज के लिए 13 शहरों का चयन किया गया है। जहां सबसे पहले 5जी सर्विस को लॉन्च किया जाएगा।