Saturday , November 23 2024

कारोबारी अमित अग्रवाल को सात दिन की रिमांड, आज से ईडी करेगा पूछताछ, पढ़े पूरी ख़बर

झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ता राजीव कुमार के पास से 50 लाख रुपए बरामदगी मामले में ईडी की गिरफ्त में आए कारोबारी अमित अग्रवाल को ईडी ने सात दिनों की रिमांड पर लिया है। रिमांड में पूछताछ के बाद 15 अक्तूबर को कोर्ट में अमित को पेश किया जाएगा। इसके पहले अमित अग्रवाल को ईडी ने विशेष कोर्ट में पेश किया। अदालत ने अमित को 14 अक्तूबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा था। इसके बाद ईडी ने आवेदन देकर अमित अग्रवाल से पूछताछ के लिए 14 दिनों की रिमांड मांगी। ईडी की ओर से अदालत को बताया गया कि अमित से कई बिंदुओं पर पूछताछ जरूरी है। जबकि अमित अग्रवाल की ओर से इसका विरोध किया गया। दोनों पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने ईडी को सात दिनों के रिमांड पर लेने की अनुमति दे दी दी। इसके बाद अमित अग्रवाल को जेल भेज दिया गया। रविवार को ईडी अमित को रिमांड पर लेगी। बता दें कि शुक्रवार को ईडी ने अमित अग्रवाल को पूछताछ के लिए बुलाया था। पूछताछ के बाद ईडी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। अमित ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री और अन्य लोगों के खिलाफ शेल कंपनी व अवैध खनन से जुड़ी याचिका को मैनेज करने के नाम पर राजीव ने एक करोड़ रुपए की मांग की थी जिसकी पहली किस्त के रूप में 50 लाख लेते राजीव कुमार को कोलकाता पुलिस ने गत 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था।