Wednesday , November 27 2024

जोधपुर के सुरपुरा डैम में बड़ा हादसा, जाने पूरी ख़बर

राजस्थान के जोधपुर शहर में एक बार फिर बड़ा हादसा हो गया है। शहर के मंडोर स्थित सुरपुरा डैम में 6 लोग डूब रहे थे। हादसे के बाद पहुंची एसडीआरएफ व गोताखोरों की टीम ने 3 लोगों को डूबने से बचा लिया जबकि 3 लोगों की डूबने से मौत हो गई। मंडोर पुलिस ने मृतकों के शव को महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया है, वहीं 3 लोगों को एमजीएच अस्पताल में भर्ती कराया है। दरसअल जोधपुर शहर के सुरपुरा डैम में 6 लोगों के डूबने से बड़ा हादसा हो गया। बताया गया है कि सुरपुरा डैम में घूमने के लिए आए 6 दोस्त में से दो युवक डैम में गिरने से डूब रहे थे। इसी बीच साथ में आए 4 दोस्त भी डूब रहे दोस्तों को बचाने के लिए डैम में कूद गए। इस दौरान सभी युवक डैम में डूब रहे थे। तभी मंडोर थाना पुलिस गोताखोरों के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और डैम से 6 युवकों को निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। गोताखोरों ने तीन युवकों को तो बचा लिया लेकिन 6 दोस्तों में से 3 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। मंडोर पुलिस ने बताया कि लोग प्रताप नगर की मजदूर कॉलोनी से घूमने के लिए सुरपुरा डैम आए थे। एसडीआरएफ व गोताखोरों ने तीन को बचाया मंडोर पुलिस ने बताया कि डैम के कर्मचारियों की सूचना पर एसडीआरएफ व गोताखोर मौके पर पहुंचे थे और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद 3 युवकों को बचा लिया लेकिन 3 युवकों की मौके पर मौत हो गई। प्रताप नगर के मजदूर कॉलोनी में रहने वाले सभी युवक आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। मंडोर पुलिस ने तीन युवकों को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां पर उनका इलाज चल रहा है।