शाहबाज अहमद ने वनडे क्रिकेट में किया डेब्यू, टीम इंडिया में निभा सकते हैं ऑलराउंडर की भूमिका
भारत और साउथ अफ्रीका के बेच आज (रविवार) दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। यह मैच रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका टीम ने भारत ने 9 रनों से हरा दिया था। यह मैच भारत के लिए ‘करो या मरो’ मुकाबला है। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं। इस मैच के लिए रुतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई को टीम से बाहर किया गया। इनकी जगह पर वाशिंगटन सुंदर और शाहबाज अहमद को टीम में जगह दी गई।
इस मैच के जरिए शाहबाज अहमद (Shahbaz Ahmed) ने वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया है। हरियाणा के मेवात में जन्मे शाहबाज टीम इंडिया में ऑलराउंडर (Allrounder) की भूमिका निभा सकते हैं। वह बाएं हाथ के स्पिनर हैं। साथ ही साथ वो बल्ले के जरिए टीम के लिए रन भी बटोर सकते हैं। इस सीरीज से पहले शाहाबाज को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में ही टीम इंडिया में शामिल किया जा चुका था। हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे मुकाबले में उन्हें प्लेइंग 11 में मौका मिला है।
https://twitter.com/BCCI/status/1579016415839145984?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1579016415839145984%7Ctwgr%5E21d0ed7a1f53c017c12e6bd57de20078d696d95e%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fcricket%2Fheadlines-ind-vs-sa-2nd-odi-shahbaz-ahmed-makes-international-debut-he-has-brilliant-record-in-first-class-cricket-23128341.html