Wednesday , December 18 2024

केतकी सिंह के बाहर होने से नीरज सिंह की राह आसान

techलखनऊ । सपा से टिकट मिलने के बाद चुनावी मैदान में तालठोक चुके नीरज सिंह अखिलेश यादव द्वारा रामगोविंद चौधरी को प्रत्यासी बनाने के बाद अपना कदम पीछे खीचने को तैयार नही है ।

लोकनिर्माण टाइम्स से बात करते हुए नीरज ने कहाँ कि अखिलेश यादव ने अपने पिता के अनुभवो और आदेश को दरकिनार कर जिस तरह टिकट छिना गया उससे बांसडीह विधान सभा की जनता काफी आहत और अपमानित महसूस कर रही है । जनता की मांग है कि मै बांसडीह का चुनाव लड्डू तो अब निर्दल ही चुनाव लडूंगा ।