Wednesday , January 15 2025

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वॉर्म-अप मुकाबला गाबा ब्रिसबेन के मैदान पर खेला जाएगा, पढ़ें पूरी खबर ..

टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान से पहले आखिरी वॉर्म-अप मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगी। टीम की कोशिश होगी कि वह इस मैच को जीतकर एक अच्छे मोमेंटम के साथ रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ उतरे। बल्लेबाजी की बात करें तो रोहित शर्मा का बल्ला पिछले कुछ मैचों से जरूर खामोश रहा है लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में राहुल और सूर्या ने शानदार प्रदर्शन किया था। उम्मीद ये भी होगी कि टीम इंडिया इस मैच में मोहम्मद शमी से ज्यादा ओवर गेंदबाजी कराए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में उन्होंने 1 ही ओवर में मैच भारत की तरफ मोड़ दिया था। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड टीम की बात करें तो पहले वॉर्म-अप मैच में उसे साउथ अफ्रीका के हाथों 9 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड की टीम उस मैच में केवल 98 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। इस मैच में न्यूजीलैंड अपनी गलतियों को सुधारना चाहेगा। भारत का स्क्वॉड केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, दीपक हुड्डा, रिषभ पंत न्यूजीलैंड का स्क्वॉड डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), फिन एलन, मार्टिन गप्टिल, केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, डेरिल मिचेल, जिमी नीशम, माइकल ब्रेसवेल, ट्रेंट बोल्ट