NHB ने असिस्टेंट मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर निकाली भर्ती, पढ़े पूरी ख़बर
नेशनल हाउसिंग बैंक (NHB) ने असिस्टेंट मैनेजर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन जारी किया है। जो उम्मीदवार एनएचबी बैंक भर्ती में रुचि रखते हैं और पात्रता को पूरा करते हैं, वह 29 अक्टूबर 2022 से 18 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने से पहले भर्ती से जुड़ी जानकारी पढ़ लें उसके बाद ही आगे की प्रक्रिया पूरी करें।
जानें- पदों के बारे में
असिस्टेंट मैनेजर स्केल I (Generalist/हिंदी)- 16 पद
चीफ इकोनॉमिस्ट- 01 पद
प्रोटोकॉल ऑफिसर- 02 पद
Dy. जनरल मैनेजर (स्केल – VI)- 01 पद
ऑफिसर फॉर सुपरविजन (बैकलॉग)- 06 पद
रीजनल मैनेजर (स्केल IV) – कंपनी सेक्रटरी- 01 पद
शैक्षणिक योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर स्केल I (Generalist/हिंदी)-
Generalist- न्यूनतम 60% अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन डिग्री या 55% अंकों के साथ किसी भी विषय में मास्टर डिग्री (एससी / एसटी / पीएच उम्मीदवारों को 5% छूट) दी गई है।
हिंदी: 60% अंकों के साथ हिंदी में ग्रेजुएशन डिग्री या 55% अंकों के साथ हिंदी में मास्टर डिग्री। (एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 5% की छूट) दी गई है।
चीफ इकोनॉमिस्ट- 25 साल के अनुभव के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए।
प्रोटोकॉल ऑफिसर- 25 साल के अनुभव के साथ किसी भी स्ट्रीम में बैचलर डिग्री ली हो।
Dy. जनरल मैनेजर (स्केल – VI)- 12 साल के अनुभव के साथ CA किया हो।
ऑफिसर फॉर सुपरविजन (बैकलॉग)- 10 साल के अनुभव के साथ ग्रेजुएश की डिग्री ली हो।
रीजनल मैनेजर (स्केल IV) – आईसीएसआई के सदस्य के साथ ग्रेजुएश की डिग्री और 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
उम्र सीमा
असिस्टेंट मैनेजर स्केल I (Generalist/हिंदी)- 21 से 30 साल तक।
चीफ इकोनॉमिस्ट- 62 साल तक।
प्रोटोकॉल ऑफिसर- 60 से 62 साल तक
Dy. जनरल मैनेजर (स्केल – VI)- 40 से 55 साल तक
ऑफिसर फॉर सुपरविजन (बैकलॉग)- 57 से 63 साल तक
रीजनल मैनेजर (स्केल IV) – कंपनी सेक्रटरी- 30 से 45 साल तक
एनएचबी विभिन्न पद भर्ती 2022 नियमों के अनुसार आयु में छूट अतिरिक्त दी जाएगी।
जरूरी तारीख
आवेदन करने की तारीख- 29/10/2022
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 18/11/2022
आवेदन फीस भुगतान करने की तारीख- 18/11/2022
परीक्षा की तारीख- शेड्यूल के अनुसार परीक्षा आयोजित की जाएगी।
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- परीक्षा से पहले जारी किए जाएंगे।
आवेदन फीस
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस: 850 रुपये
एससी/एसटी: 175 रुपये
परीक्षा फीस का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई मोड के माध्यम से ही करने की सलाह दी जाती है।
कैसे करना है आवेदन
जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह आधिकारिक वेबसाइट ibpsonline.ibps.in/nhbooct22/ पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 नवंबर 2022 है।