Thursday , January 9 2025

प्रेमिका ने धोखे से काट दिया प्रेमी का गुप्तांग,हालत नाज़ुक

Boyfriend-Private-Part-cutयुवती ने लव अफेयर के शादी में नहीं बदलने का अपने पूर्व प्रेमी से खौफनाक बदला लिया है. युवती ने सरप्राइज देने के बाद अपने पूर्व प्रेमी की आंखों में पट्टी बांधी और उसका गुप्तांग काट दिया. युवक को गंभीर हालत में रीवा रेफर किया गया है.
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में युवती ने लव अफेयर के शादी में नहीं बदलने का अपने पूर्व प्रेमी से खौफनाक बदला लिया है. युवती ने आंख-मिचौली खेलने के बहाने अपने पूर्व प्रेमी की आंखों में पट्टी बांधी और उसका गुप्तांग काट दिया. युवक को गंभीर हालत में रीवा रेफर किया गया है.
मामला जिला मुख्यालय से पांच किलोमीटर दूर जमोड़ी गांव का है. यहां रहने वाले 24 वर्षीय एक युवक को उसकी पूर्व प्रेमिका ने मिलने के लिए अपने घर पर बुलाया था. दोनों के बीच पिछले दो साल से अफेयर था. दोनों की शादी भी तय हो गई थी, लेकिन ऐन मौके पर रिश्ता टूट गया था.
शादी टूटने के बाद युवक का रिश्ता किसी अन्य लड़की से तय हो गया. जल्द ही वह सात फेरे लेने की तैयारी कर रहा था. हालांकि, पूर्व प्रेमिका से उसका मिलना जारी था और दोनों के बीच पिछले दो साल से रिलेशन भी बन गए थे.
10 दिन पहले लौटा गांव
युवक मुंबई में जॉब करता है और करीब 10 दिन पहले ही शादी के सिलसिले में गांव लौटा था. बताते है कि सोमवार की रात को पूर्व प्रेमिका ने उसे मिलने के बहाने अपने घर पर बुलाया.
संवाददाताओं से बातचीत में युवक ने बताया कि घर पहुंचने के बाद पूर्व प्रेमिका ने आंखों पर पट्टी बांधकर उसे बिस्तर पर लेटा दिया. उसके बाद मौका देखकर चाकू से उसका गुप्तांग काट दिया. पीड़ित का दावा है कि युवती ने कहा,’अगर मेरी शादी उससे नहीं हुई, तो मैं कहीं शादी नहीं कर पाऊंगा.’ यह कहने के बाद वह अपने घर से फरार हो गई.
रीवा रेफर, हालत नाजुक
युवक किसी तरह अपने घर पर पहुंचा. जहां से परिजन उसे लेकर सीधी जिला अस्पताल में पहुंचे. प्रारंभिक इलाज के बाद नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रीवा के संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल रेफर कर दिया.
सीधी पुलिस का कहना है कि अभी उसे किसी तरह की कोई शिकायत नहीं मिली है. इस वजह से कोई केस दर्ज नहीं किया गया है.