लखनऊ : लखनऊ के आरिज़ हसन ने आइसरिंग, गुलमर्ग (जम्मू-कश्मीर) में गत 2 से 4 फ़रवरी, 2023 तक आयोजित नर्वीं राष्ट्रीय आइसस्टॉक प्रतियोगिता में एक स्वर्ण सहित 4 पदक जीते। आरिज़ हसन ने व्यक्तिगत टारगेट स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा उन्होंने टीम टारगेट में रजत और टीम लांग डिस्टेंस स्पर्धा और टीम गेम में कांस्य पदक जीते। इससे पहले 18 वर्षीय आरिज़ हसन ने पिछले वर्ष इटली में आयोजित वर्ल्ड आइसस्टॉक चैंपियनशिप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
आरिज हसन को उनकी सफलता के लिए आइसस्टॉक एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी, चेयरमैन चेयरमैन सर्वेश गोयल, सचिव किरन कश्यप, तथा लखनऊ आइसस्टॉक एसोसिएशन के सचिव मो. नदीम सहित सैयद कमर नसीम, राजेश वर्मा, रीता यादव तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी अब्दुल रहमान, रजत सिंह तथा अन्य ने आरिज हसन को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।