Monday , November 25 2024

मुलायम की सुरक्षा को खतरा, लोकदल ने पीएम से लगाई गुहार

लोकदल के अध्यक्ष सुनील सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री, प्रधानमंत्री और राज्यपाल को पत्रक भेजकर सपा संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की सुरक्षा की गुहार लगाई है। सुनील ने अपने पत्रक में लिखा है कि मुलायम सिंह यादव 2017 के विधानसभा चुनाव में लोकदल के साथ आने को तैयार थे। इसे रोकने के लिए मुख्यमंत्री ने मुलायम को उनके ही आवास पर नजरबंद कर दिया है।24_01_2017-mulayam-m

यह भी पढ़ें: यूपी चुनाव 2017: अपने समर्थकों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे शिवपाल मुलायम को किसी भी राजनीतिक व्यक्ति से मिलने नहीं दिया जा रहा है। मीडिया से भी उनकी मुलाकात नहीं होने दी जा रही है। उनका पूरा स्टाफ मुख्यमंत्री के इशारे पर चल रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा मिले सुरक्षाकर्मी भी इसमें शामिल हैं। सुनील ने अंदेशा जताया है कि कोई न कोई कारण बनाकर मुलायम के साथ अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है। उन्होंने प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए मुलायम सिंह की सुरक्षा बदलने और केंद्र से सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की है।