कोलकाता| भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने मंगलवार को कहा है कि पार्थिव पटेल को टेस्ट टीम के लिए इंतजार करना होगा क्योंकि बंगाल के विकेटकीपर रिद्धिामान साहा पहली पसंद के तौर पर टीम में बने रहेंगे। साहा ने मंगलवार को ईरानी कप में गुजरात के खिलाफ शेष भारत की तरफ से खेलते हुए पहला दोहरा शतक मार उसे 15वीं बार खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई है।
गुजरात के कप्तान पार्थिव पटेल ने घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को पहली बार रणजी ट्रॉफी का खिताब दिलाया। पार्थिव ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में मुंबई के खिलाफ दूसरी पारी में 143 रनों की पारी खेल टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई सीरीज में साहा के चोटिल होने के बाद टीम में वापसी करते हुए बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था।
लेकिन गांगुली का मानना है कि, ‘पार्थिव का घरेलू सत्र में शानदार प्रदर्शन काफी देर बाद और तब आया है जब साहा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्थिव घरेलू सत्र में काफी सफल रहे हैं। लेकिन टेस्ट में रिद्धिामान साहा पहली पसंद हैं। पार्थिव को इंतजार करना पड़ेगा।”