रायपुर : छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में डीआरजी के तीन जवान शहीद हो गए। जबकि 2 जवान घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों का नाम एएसआई रामूराम नाग, असिस्टेंट कांस्टेबल कुंजम जोगा और सैनिक वंजम भीमा हैं। ये मुठभेड़ जगरगुंडा थाना क्षेत्र में हुई है। जानकारी के मुताबिक, दोनों तरफ से अभी भी जारी है।
चुनाव आयोग ने मेघालय विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भारत-बांग्लादेश बॉर्डर को सील करने का आदेश दिया है। मेघालय विधानसभा की 60 में से 59 सीटों पर 27 फरवरी को वोटिंग होगी। नतीजे दो मार्च को आएंगे। मेघालय से बांग्लादेश का बॉर्डर 443 किमी की दूरी पर है। राज्य के मुख्य चुनाव अधिकारी एफ आर खारकोंग ने शुक्रवार को बताया कि असम से लगी अंतर्राज्यीय बॉर्डर को भी दो मार्च तक सील करने का आदेश दिया गया है।