Monday , November 18 2024

बलिया :मतदान के लिए घर-घर जाएंगी आशा बहुएं

brekin-1जिले में मतदान प्रतिशत को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग भी कमर कस कर तैयार हो चुका है। इस बार चुनाव में मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक करने के लिए प्रशासनिक स्तर पर चल रहे अथक प्रयासों में कदम से कदम मिला कर चलने को स्वास्थ्य महकमा ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। सीएमओ डा.पीके ¨सह की पहल पर जिले में कार्यरत सभी आशा बहुएं व आशा संगिनी लोगों के घर-घर जाकर उनको मतदान के लिए प्रेरित करने का काम करेंगी। 27 जनवरी को ग‌र्ल्स डे पर विभाग में कार्यरत करीब तीन हजार आशा बहू व 118 आशा संगिनी अपने संबंधित क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने का काम करेंगी। जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी गो¨वद राजू एनएस की ओर से मतदाता जागरुकता के लिए तैयार कराए गए पैंफलेट व अन्य सामग्री को यह स्वास्थ्य कर्मी घर-घर पहुंचाएंगी। जिले में 20 लोगों पर एक आशा संगिनी की नियुक्ति हुई है। ऐसे में यह अपने 20 लोगों तक पैंफलेट पहुंचाने का काम करेंगी। इसी तरह आशाओं की नियुक्ति ग्राम स्तर पर हुई है जिसमें यह अपने क्षेत्र को आच्छादित करेंगी। इसके लिए विभागीय स्तर पर तैयारी भी शुरू कर दी गई है। यही नहीं 30 जनवरी को मतदाता जागरुकता के लिए बलिया से सिकंदरपुर तक करीब 30 किमी के आयोजित मानव श्रृंखला को सफल बनाने में भी आशा बहुएं व संगिनी अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी। इसके लिए सीएमओ डा.पीके ¨सह ने सभी आशाओं व संगिनियों को आवश्यक निर्देश भी दे दिए हैं। कैंप कार्यालय पर सीएमओ ने बैठक कर आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी मातहतों को भी इसमें लगने के निर्देश दिए हैं।