Monday , November 25 2024

मानव शृंखला बनाकर दिया मतदान का संदेश

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिले के लगभग सवा लाख लोगों ने करीब 124 किमी लंबी मानव शृंखला बनाई। इसमें छात्र-छात्राओं के अलावा पुलिसकर्मी, स्वयंसेवी संस्था के सदस्य, अधिवक्ता, राजकीय कर्मचारी व आम नागरिक भी शामिल हुए। जिले के इतिहास में यह पहला मौका था जब इस तरह इतनी लंबी मानव शृंखला बनाई गई हो।girl-students-made-human-chain_1485369762
डीएम वैभव श्रीवास्तव व एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने मतदान जागरूकता रथ पर सवार होकर विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया और शत-प्रतिशत मतदान का लोगों से आह्वान किया। दोपहर 12 बजे से शुरू हुई मानव शृंखला ने लगभग 20 मिनट तक संबंधित क्षेत्र से गुजर रहे लोगों से अपील की कि वे निष्पक्ष व भयमुक्त होकर मतदान करें। महरुआ से शुरू होकर अकबरपुर होते हुए मानव शृंखला टांडा तक गई।

टांडा से हंसवर व बसखारी होते हुए आलापुर तहसील पहुंची। पिपरा व अमोला बुजुर्ग के बाद न्यौरी होते हुए जलालपुर तहसील में प्रवेश की। यहां से रफीगंज, मंगुराडिला, जलालपुर नगर, सुरहुरपुर व बेलउवा होते हुए अकबरपुर वापस पहुंचकर मानव शृंखला समाप्त हुई।

मानव शृंखला बनाने के लिए सभी पांच तहसीलों के कई विद्यालयों स्टूडेंट्स अपने अध्यापकों के साथ पूर्वाह्न 11 बजे से ही निर्धारित स्थलों पर पहुंचने लगे थे। दोपहर 12 बजते ही डीएम वैभव श्रीवास्तव पहले से सजाए गए जागरूकता रथ पर सवार हुए और एसपी पीयूष श्रीवास्तव को आगे बैठाकर खुद रथ ड्राइव करते हुए पुराने तहसील तिराहे पहुंचे।

यहां डीएम व एसपी ने उर्मिला सुमन द फाउंडेशन द्वारा आयोजित हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इसके बाद मानव शृंखला बनाने के लिए खड़े छात्र-छात्राओं, कर्मचारियों, स्वयंसेवकों व आम नागरिकों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा और विधिवत शृंखला का आगाज किया। सीओ सदर राघवेंद्र मिश्र के नेतृत्व में खास सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

 टांडा में एसडीएम इंदुभूषण वर्मा, तहसीलदार मधुसूदन आर्या, नायब तहसीलदार जनार्दन मौर्य के नेतृत्व में मानव शृंखला में शामिल होकर लोगों ने शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान किया। जलालपुर में सीओ वीके श्रीवास्तव, तहसीलदार महेंद्र श्रीवास्तव व नायब तहसीलदार विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में मानव शृंखला लोगों के लिए कौतूहल का विषय बनी रही।

महरुआ में एसडीएम भीटी रमापति राम के नेतृत्व में  शहजादपुर तक बनी मानव शृंखला ने लोगों से निष्पक्ष व भयरहित मतदान का आह्वान किया। उधर, आलापुर में एसडीएम विनय गुप्ता, सीओ आरके सिंह, तहसीलदार राजकुमार के नेतृत्व में बनी मानव शृंखला में शामिल लोगों ने पोस्टर बैनर के जरिये शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।

मानव शृंखला बनाए जाने के दौरान वीजेवी कॉलेज रामनगर में विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं ने शत-प्रतिशत मतदान का संदेश देने के लिए रंगोली बनाई। इसमें सिंगारीदेवी महाविद्यालय की रंगोली को प्रथम, राजकीय पीजी कॉलेज आलापुर की रंगोली को द्वितीय तथा जयबजरंग डिग्री कॉलेज गोवर्धनपुर की छात्राओं द्वारा बनाई गई रंगोली को तृतीय स्थान मिला।

डीएम वैभव श्रीवास्तव व एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने विजयी छात्राओं को सम्मानित भी किया। इसी समारोह में कई अधिकारियों व कर्मचारियों को बेहतर कार्यों के लिए भी सम्मानित किया गया। रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय की छात्राओं ने मतदान की अलख जगाने के लिए मेहंदी रचाई।

प्राचार्या डॉ. शेफाली सिंह व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनोज गुप्ता व डॉ. सीमा यादव की देखरेख में छात्राओं ने हाथों में मतदान जागरूकता से संबंधित मेहंदी रचाई। इस मौके पर डॉ. नंदन सिंह, डॉ. राजेश कुमार, डॉ. अखिलेंद्र, डॉ. चंद्रभान, प्रोफेसर सीता पांडेय, डॉ. सुधा व डॉ. संजीव अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

जिला मुख्यालय पर उर्मिला सुमन द फाउंडेशन के हस्ताक्षर शिविर का शुभारंभ डीएम द्वारा करने के बाद लोगों ने बढ़-चढ़कर स्लोगन लिखे। अध्यक्ष रीता प्रकाश मणिकर्णिका व सचिव राजन सुमन ने अभियान से लोगों के जुड़ने के लिए उनका आभार जताया और कहा कि जन-सहभागिता के बिना शत-प्रतिशत मतदान संभव नहीं है।