Friday , January 10 2025

डेविस कप के लिए भारतीय टीम घोषित, लखनऊ में आयोजन की तैयारियां पूरे जोरों पर

लखनऊ : मोरोक्को के खिलाफ होने वाले डेविस कप मुकाबले में भारतीय टीम की घोषणा आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (आइटा) ने कर दी है। नंदन बल के अध्यक्षता वाली प्रोफेशनल सेलेक्शन कमेटी ने वर्चुअल बैठक के बाद 16-17 सितंबर को होने वाले डेविस कप मुकाबले के लिए टीम घोषित कर दी है। यह डेविस कप मुकाबला लखनऊ के विजयंत खंड स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम के गैर खिलाड़ी कप्तान के तौर पर रोहित राजपाल को नियुक्त किया गया है। वहीं टीम में सुमित नागल, शशिकुमार मुकंद, दिग्विजय प्राप्त सिंह, रोहन बोपन्ना, यूकी भांभरी और रामकुमार रामनाथन को जगह मिली है। वहीं टीम में साकेत मेनिनी, मानस धामे, मनीष सुरेश कुमार, करन सिंह और युवान नंदल को टीम के साथ कैंप में प्रैक्टिस करने के लिए जगह दी गयी है। टीम के कोच जीशान अली होंगे। डेविस कप टीम की घोषणा के साथ ही उत्तर प्रदेश टेनिस एसोसिएशन (यूपीटीए) ने अपनी तैयारी को बहुत तेज कर दिया है।

इन तैयारियों को युद्ध स्तर पर ले जाने के लिए यूपीटीए के अध्यक्ष नवनीत सहगल अब प्रतिदिन के स्तर पर जायजा ले रहे हैं और इसकी प्रगति समीक्षा बैठक कर रहे हैं। ऐसी ही एक बड़ी बैठक का आयोजन मंगलवार को किया जाएगा जिसमें आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन (आइटा) के सेक्रेटरी जनरल अनिल धुपर भी वर्चुअल तौर पर मौजूद रहेंगे। यूपीटीए के सचिव पुनीत अग्रवाल ने बताया कि डेविस कप से जुड़ी सारी तैयारियां बहुत तेजी से पूरी की जा रही हैं। हमारी कोशिश है कि डेविस कप का ये आयोजन एतिहासिक हो। दोनों टीमों के खिलाड़ियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। वहीं दर्शको को भी कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भी तैयारियां पूरी की जा रही हैं।