Friday , January 10 2025

शक्ति गुप्ता व अस्मिता सिंह पुरुष व महिला वर्ग में चैंपियन

जिला जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता

लखनऊ : शक्ति गुप्ता व अस्मिता सिंह ने जैवलिन थ्रो दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित जिला जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में क्रमश : पुरुष व महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित इस चैंपियनशिप में सुबह हुई तेज बारिश के चलते असमंजस हो गया था लेकिन बारिश रूकते ही आयोजकों ने मैदान को प्रतियोगिता के लिए तैयार किया। वहीं सभी जैवलिन थ्रोअर पूरे उत्साह के साथ स्पर्धा में प्रतिभाग के लिए अपनी तैयारियों की परख करने लगे। इस प्रतियोगिता में जैवलिन थ्रो के विभिन्न आयु वर्गो में विशाल पटेल, सूफियान हैदर, प्रज्ञा जैन, अमन पाण्डेय, राधा, सिद्धांत और आस्था यादव अव्व्ल रहे।

पुरुष वर्ग में शक्ति गुप्ता अपने तीसरे प्रयास में 38.21 मी.थ्रो के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस वर्ग में दूसरे स्थान पर रहे अनूप कुमार ने पहले प्रयास में 37.71 मी.थ्रो किया जबकि वो अपने दूसरे व तीसरे प्रयास में फाउल कर गए। तीसरे स्थान पर रहे पुष्पेंद्र वर्मा ने पहले प्रयास में फाउल के बाद दूसरे प्रयास में 32.79 मी.का थ्रो किया। महिला वर्ग में एकमात्र प्रतिभागी रही अस्मिता सिंह ने 26.90 मी.थ्रो किया।

चैंपियनशिप के समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि क्रीड़ाधिकारी अनिल कुमार और विशिष्ट अतिथि शैलेंद्र द्विवेदी ने विजेताओं को पदक वितरित किए। इस अवसर पर मनोज पटेल, मो.हलीम, कामता सिंह, रामदेव, अक्षय यादव, राहुल निषाद प्रभाशंकर, मुकेश, आस्था, नेहा, प्रिया व अन्य मौजूद रहे। अंत में लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने धन्यवाद ज्ञापित किया। बीआर वरुण ने बताया कि इस प्रतियोगिता के माध्यम से चयनित टीम आगामी सात अगस्त को कानपुर में जैवलिन थ्रो दिवस पर होने वाली राज्य जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

चैंपियनशिप के परिणाम इस प्रकार हैं-

पुरुष वर्ग-
प्रथम : शक्ति गुप्ता – 38.21 मी., द्वितीय : अनूप कुमार -37.71 मी., तृतीय : पुष्पेंद्र वर्मा- 32.79 मी.,

महिला वर्ग-
प्रथम : अस्मिता सिंह-26.90 मी.

पुरुष अंडर-20
प्रथम : विशाल पटेल- 41.71 मी., द्वितीय : हर्ष कुमार पाण्डेय -35.05 मी., तृतीय : अनुज पाल-34.99 मी.

बालक अंडर-18
प्रथम : सूफियान हैदर -40.30 मी., द्वितीय : दिलीप राजपूत-38.09 मी., तृतीय : शैलेंद्र -36.40 मी.

बालिका अंडर-18
प्रथम : प्रज्ञा जैन- 26.87 मी.

बालक अंडर-16
प्रथम : अमन पाण्डेय – 36.48 मी., द्वितीय : दीपक शर्मा- 34.28 मी., तृतीय : देवांश सिंह- 33.85 मी.

बालिका अंडर-16-
प्रथम : राधा – 18.20 मी., द्वितीय : रिधिमा – 10.97 मी.

बालक अंडर-14
प्रथम : सिद्धांत -26.66 मी., द्वितीय : हर्षित कुमार-24.87 मी., तृतीय : सूर्यांश प्रताप सिंह- 23.33 मी.

बालिका अंडर-14
प्रथम : आस्था यादव – 12.92 मी., द्वितीय : वैभवी तिवारी – 11.73 मी.