उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने वॉलीबाल खिलाड़ियों को किया सम्मानित
लखनऊ : हाल ही के दिनों में उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक व बालिका वॉलीबाल टीमों ने राष्ट्रीय पटल पर अपनी धाक जमायी है। इन पदक विजेता टीमों में शामिल यूपी के खिलाड़ियों को मंगलवार को केडी सिंह बाबू स्टेडियम में उत्तर प्रदेश वॉलीबाल दिवस के अवसर पर आयोजित मेजर डा.एनडी शर्मा खेल प्रतिभा अलंकरण समारोह में सम्मानित किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ की वार्षिक साधारण सभा का आयोजन भी किया गया जिसमें विभिन्न मुद्दो पर सहमति हुई। कार्यक्रम की शुरुआत स्वर्गीय मेजर डा.एनडी शर्मा (पूर्व कोषाध्यक्ष, भारतीय वॉलीबाल संघ व पूर्व सचिव उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ) के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक (चेयरमैन, उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ व अध्यक्ष उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ) सहित विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय और उत्तर प्रदेश के खेल निदेशक डा.आरपी सिंह ने टीमों में शामिल 42 खिलाड़ियों व उनके कोच मैनेजर को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ में शामिल जिला इकाईया ब्लाक स्तर पर उभरते हुए खिलाड़ियों की सूची तैयार करे। इसके साथ ही उनके प्रोत्साहन के लिए स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हो। उनको किट व अभ्यास के लिए अन्य उपकरण भी मुहैया कराने के लिए उन्होंने संघ के सचिव सुनील कुमार तिवारी को खेल विभाग से समन्वय बनाकर कार्य करने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के सचिव सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश की सब जूनियर बालक व बालिका वॉलीबाल टीम ने हाल ही में हुए राष्ट्रीय स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया है। इसमें गत 4 से 8 जनवरी 2023 तक नई दिल्ली में हुई 44वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की बालिका टीम उपविजेता रही जबकि बालक टीम ने कांस्य पदक जीता था। इसके बाद हुगली (पश्चिम बंगाल) में गत 27 मई से 1 जून 2023 तक हुई राष्ट्रीय सब जूनियर वॉलीबाल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के बालकों ने स्वर्ण पदक जीता था। वहीं बालिका टीम को कांस्य पदक मिला था। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश वॉलीबाल संघ के कोषाध्यक्ष मो.इब्राहीम, संयुक्त सचिव चंद्र प्रकाश यादव, उपाध्यक्ष मो.इलियास, प्रयागराज संघ के सचिव आरपी शुक्ला, लखनऊ संघ के अध्यक्ष लाल कामेंद्र सिंह व सचिव संजय सिंह सहित प्रदेश की सभी जिला इकाईयों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।