Thursday , January 9 2025

यूनिटी कालेज इण्टर हाउस फुटबॉल में गांधी हाउस बना चैम्पियन

पेनॉल्टी-शूट में जाफर, कायम अब्बास, अब्बास व हुसैन ने दागे गोल

लखनऊ : हुसैनाबाद स्थित यूनिटी कालेज मैदान पर शुक्रवार को खेले गये इण्टर हाउस फुटबॉल के फाइनल मैच में गांधी हाउस ने सर सैयद हाउस को पेनॉल्टी-शूट में 4-2 गोल से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। गांधी हाउस की ओर से कायम अब्बास जैदी,अली जाफर, हुसैन अहमद व अब्बास ने 1-1 गोल दागे। प्रतिद्वंद्वी टीम सर सैयद हाउस की ओर से शाज और मुक्सित को एक-एक गोल की सफलता मिली। खेले गये खिताबी मुकाबले के पहले हाफ में गांधी हाउस व सर सैयद हाउस के बीच बेहद कड़ा संघर्ष हुआ। इस बीच दोनों ओर से एक दूसरे की रक्षापंक्ति को छेद पर गोल दागने के प्रयास हुए मगर गोलकीपर्स ने गोल दागने में नाकाम कर दिया। पहले हाफ में गांधी हाउस व सर सैयद हाउस के खिलाड़ी गोल दागने में नाकाम रहे। इसके चलते स्कोर 0-0 पर रहा।

खेल के दूसरे हाफ में दोनों टीमें मैदान पर उतरी तो गजब की आक्रमतका देखने को मिली। बदली हुई खेल शैली भले ही गोल की सफलता न हासिल कर सकी हो मगर दर्शकों में उत्साह जरूर भर दिया। दूसरे हाफ के 55वें मिनट में गांधी हाउस की ओर से जाफर ने गोल दागने को प्रयास किया जिसे प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाड़ी ने कार्नर से उसके गोल को विफल कर दिया। दूसरे हाफ के पूरे समय तक भी कोई गोल न होने के कारण स्कोर 0-0 रहा।

पेनॉल्टी शूट में गोंधी हाउस की और सर सैयद हाउस को एक बार फिर खिताब जीतने को मौका मिला। जिसमें गांधी हाउस ने सर सैयद हाउस को 4-2 गोल से हराकर यूनिटी कालेज इण्टर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। गांधी हाउस की ओर से कायम अब्बास जैदी,अली जाफर, हुसैन अहमद व अब्बास ने 1-1 गोल दागे। प्रतिद्वंद्वी टीम सर सैयद हाउस की ओर से शाज और मुक्सित को एक-एक गोल की सफलता मिली। इण्टर हाउस फुटबॉल टूर्नामेंट के समापन पर प्रधानाचार्य कैस्टीलिनो फ्रांसिस ने विजेता व उप-विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरित किये। इस मौके पर कालेज के समसत छात्र-छात्राओं के अलावा शिक्षक, कार्याल अधीक्षक शाहीद हुसैन व पीटीआई आमिर मौजूद रहे।