Monday , January 6 2025

यूपी राज्य रैंकिंग टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट-2023 के पहले दिन खिलाड़ियों ने दिखाया दम-खम

फंचूरा बोलिंग ऐली, लुलु मॉल, लखनऊ में हुई भव्य शुरुआत

लखनऊ : स्ट्राइक की शानदार आवाज से गुंजायमान लेन में कौशल और सटीकता के रोमांचक प्रदर्शन के साथ उत्तर प्रदेश राज्य रैंकिंग टेनपिन बॉलिंग टूर्नामेंट 2023 की भव्य शुरुआत बुधवार को हो गई। उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय टूर्नामेंट लखनऊ के लुलु मॉल में स्थित फंचूरा बोलिंग ऐली में आयोजित किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन यूपीटीबीए के सचिव दिलीप सिंह ने किया जिसमें उत्तर प्रदेश के साथ नई दिल्ली और हरियाणा के खिलाड़ी भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है जिन्होने पहले दिन खेले गए प्रारंभिक दौर के मुकाबलों में अपनी क्षमता का पूरे दम-खम से प्रदर्शन किया।

खेल को बढ़ावा देने के लिए यूपीटीबीए के द्वारा आयोजित यह टूर्नामेंट इस क्षेत्र में टेनपिन बॉलिंग के बढ़ते प्रसार और लोकप्रियता का प्रमाण है। इस टूर्नामेंट से पुराने व नवोदित सभी स्तर के खिलाड़ियों को अपनी क्षमता के प्रदर्शन के लिए प्रतिस्पर्धात्मक मंच मिला है। इस टूर्नामेंट में अगले दो दिनो में दर्शकों को रोमांचक मैचों में खिलाड़ियों की उम्दा स्ट्राइक रणनीति देखने को मिलेगी। वहीं लखनऊ के टेन पिन बालिंग प्रेमी फंचूरा बोलिंग ऐली में इस खेल के एक्शन में शामिल होने और लुत्फ उठाने के लिए आ सकते है।

उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) के बारे में
उत्तर प्रदेश टेनपिन बॉलिंग एसोसिएशन (यूपीटीबीए) उत्तर प्रदेश में इस खेल के विकास और प्रचार के लिए एक प्रेरक शक्ति है। खेल के प्रति जुनून के साथ यूपीटीबीए टूर्नामेंट के आयोजन, प्रतिभा पोषण और एक जीवंत बालिंग कम्युनिटी को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभा रहा है। उत्कृष्टता, खेल कौशल और समावेशिता के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, यूपीटीबीए उत्तर प्रदेश में प्रतिस्पर्धी टेन बालिंग को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।