Friday , November 22 2024

केडी सिंह बाबू स्टेडियम ए ने जीता बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब

लखनऊ : हॉकी के जादूगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस यानि 29 अगस्त के उपलक्ष्य में क्षेत्रीय खेल कार्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित खेल सप्ताह के अंतर्गत आयोजित खेल प्रतियोगिताओ में केडी सिंह बाबू स्टेडियम ए ने बालक हैंडबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में संपन्न् खेलों में बालक हैंडबॉल के फाइनल में केडी सिंह बाबू स्टेडियम ए ने चौक स्टेडियम ए की टीम को 16-10 गोल से हराया। प्रतियोगिता के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित समापन व /पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि राजेश कुमार (विशेष सचिव खेल, खेल अनुभाग, यूपी) ने खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में खिलाड़ियों को जीत के लिए प्रेरित किया तथा बताया कि सबजूनियर वर्ग के स्वर्ण पदक विजेताओं को 50 हजार की धनराशि, जूनियर वर्ग के स्वर्ण पदक विजेतओं को 1 लाख व सीनियर वर्ग में 2 लाख रुपए एवं राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदक विजेताओं को 6 लाख रुपए की धनराशि पुरस्कार स्वरुप प्रदान की जायेगी।

वहीं हैंडबॉल मुकाबलो के फाइनल के दौरान मौजूद चौक पार्षद अनुराग मिश्रा अन्नू (अध्यक्ष, लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ) ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। आज बालक बास्केटबॉल के फाइनल में माडर्न बास्केटबॉल अकादमी ए ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम ए को हराकर खिताब जीता। बालिका बास्केटबॉल में स्पर्श अवस्थी बास्केटबॉल अकादमी ए विजेता बनी जिसने फाइनल में जीजी क्लब केडी सिंह बाबू स्टेडियम ए को हराया। हॉकी में बालक वर्ग में स्पोर्ट्स हास्टल ए और बालिका वर्ग में खेलो इंडिया सेंटर ए की टीम विजेता बनी। बालक फाइनल में स्पोर्ट्स हास्टल ए ने स्पोर्ट्स हास्टल बी की टीम को हराया। बालिका वर्ग के फाइनल में खेलो इंडिया सेंटर ए टीम ने खेलो इंडिया सेंटर बी टीम को मात दी। वुशु में बालक ताउलू में सुनीश रावत पहले, अनीशा रावत दूसरे, बालक नडाओ में विशेष रावत पहले, आकाश रावत दूसरे, बालक सांडा (अंडर-34 किग्रा) में पीयूष पहले, आकाश रावत दूसरे, कृष्णा सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

बालक सांडा (अंडर-45 किग्रा) में महेंद्र रावत पहले, अंकुल पाल दूसरे व विशेष तीसरे, बालक सांडा (अंडर-52 किग्रा) में अखिल कार्तिकेय पहले, शाश्वत दीक्षित दूसरे, मनीष रावत तीसरे, बालक सांडा (अंडर-60 किग्रा) में प्रभात रावत पहले, मयंक कुमार दूसरे व आर्यन यादव तीसरे, बालक सांडा (अंडर-75 किग्रा) में अमन ठाकुर पहले, आयुष गुप्ता दूसरे व दिव्यांश मिश्रा तीसरे, बालक बालिका सांडा (अंडर-24 किग्रा) में शिवाली सिंह पहले, वैष्णवी यादव दूसरे, बालिका सांडा (अंडर-45 किग्रा) में निहारिका सिंह पहले, खुशी चौहान दूसरे, अंजना दास गुप्ता तीसरे, बालिका सांडा (अंडर-50 किग्रा) में रश्मि गुप्ता पहले, मुस्कान बानों दूसरे, सताक्षी तीसरे स्थान पर रहे।

बालिका ताउलू में अनामिका रावत को पहला व प्रियंका रावत को दूसरा स्थान मिला। बालिका विंग चुन में मान्या कक्कड़ ने कांस्य पदक जीता। आज समापन समारोह में वुशु तथा ताइक्वांडो के खिलाड़ियों ने रोमांचक प्रदर्शन करते हुए खेल प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर सैयद अली (हॉकी ओलंपियन), बीआर वरूण (सचिव, लखनऊ जिला एथलेटिक्स संघ), सीजी शुक्ला (सचिव जिला कबड्डी संघ), डा.सुमन्त पाण्डेय (सचिव लखनऊ जिला हैंडबॉल संघ), सहदेव (सचिव लखनऊ जिला बाक्सिंग संघ), राजेश वर्मा (सचिव लखनऊ जिला खो-खो संघ), राजेश गौड़ (उपक्रीड़ाधिकारी), मनीष गुप्ता (उपक्रीड़ाधिकारी), केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मो.तौहीद, ताइक्वांडो कोच रिजवान अहमद, एथलेटिक्स कोच श्रीमती विभा सिंह व अन्य मौजूद थे। अंत में लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी अजय कुमार सेठी ने आभार जताया।