Monday , November 25 2024

दिलजीत के सामने हर्षवर्धन ने टेके घुटने, खुलेआम किया अपनी हार का ऐलान

मुंबई। पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ कलर्स चैनल पर आने वाले सिंगिंग रियलिटी शो में नजर आएंगे। दिलजीत की लोकप्रियता केवल पंजाब तक ही सीमित नहीं है। दिलजीत ने बतौर अभिनेता फिल्‍म ‘उड़ता पंजाब’ से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया था। उनके फैंस के बीच उनकी लोकप्रियता और बढ़ती जा रही है।diljit

हाल ही में उन्‍होंने ‘उड़ता पंजाब’ के लिए बेस्‍ट डेब्‍यू मेल का अवार्ड जीता।

दिलजीत अकेले शो को जज नहीं करेंगे। उनके साथ शंकर महादेवन और मोनाली ठाकुर भी जजिंग पैनल का हिस्‍सा हैं। दिलजीत की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है कि उन दोनों के मुकाबले ये ज्‍यादा चर्चा में हैं।

उनसे जब इस बात पर चर्चा की तो उन्‍होंने खुद को बाकियों से पीछे ही बताया। उन्‍होंने कहा, ‘मैंने तो बहुत तालीम नहीं ली है। इसलिए कुछ भी हो जाये। उनसे पीछे ही रहूंगा। यही नहीं उन्होंने यह भी साफ़ किया कि उनका इरादा किसी को भी नज़रअंदाज़ करना नहीं है।’

अवार्ड जीतने पर उन्‍होंने कहा ‍कि उनका पहला प्‍यार हमेशा म्‍यूजिक ही रहेगा। आज वो कुछ भी है इसकी वजह से ही हैं।

हर्षवर्धन पर बोले दिलजीत

हाल ही में दिलजीत के फिल्‍मफेयर अवार्ड मिलने पर हर्षवर्धन कपूर ने अपना गुस्‍सा जताया था। अनिल कपूर के बेटे दिलजीत ने मिर्जिया से बॉलीवुड में डेब्‍यू किया है। दिलजीत के साथ हर्षवर्धन भी नॉमिनेशन का हिस्‍सा थे। उन्‍हें खुद से बहुत उम्‍मीदें थीं। इस हुए ट्वीट वार पर जब इनसे पूछा गया तब इन्‍होंने कुछ ज्‍यादा कहने को मना कर दिया। इन्‍होंने कहा कि ‘लायक था, इसलिए अवार्ड मिला।‘

हाल ही में हर्षवर्धन ने दिलजीत के लिए ट्वीट किया कि, ‘मैं आपसे बहुत प्‍यार करता हूं। आपके काम की बहुत इज्‍जत करता हूं। अगर कुछ भी ऐसा बोला जो बुरा लगा उसके लिए माफी चाहता हूं।’

दिलजीत ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘कोई गल नहीं वीरे…।’ गायक ने बड़े प्‍यार से इस पर अपना सकारात्‍मक रवैया दिखाया है।

भाई के लिए की थी फिल्‍म साइन-

 दिलजीत के मुताबिक उन्‍होंने यह फिल्‍म इपने भाई के लिए साइन की थी। फिल्‍म में उनके कैरेक्‍टर का छोटा भाई है, जो नशे की लत में पड़ जाता है। वास्‍तव में उनका एक छोटा भाई है, जिसे वो नहीं चाहते कभी ऐसी लत में पड़े। स्क्रिप्‍ट सुनते ही उन्‍हें ख्‍याल आया कि इसे देख उनका भाई प्रेरित हो और नशे की लत में न पड़े।