Sunday , February 23 2025

ग्रीनपार्क करेगा ‘आईपीएल सीजन-10’ के तीन मैचों की मेजबानी

आईपीएल सीजन10 में तीन मैचों की मेजबानी कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम को मिलेगी। इसमें दो मैच गुजरात लायंस के तय हैं जबकि तीसरे मैच के लिए किंग्स इलेवन पंजाब की टीम को देने के लिए बातचीत चल रही है।ipl_1485328169
आईपीएल कमिश्नर ने पिच क्यूरेटर तपोश चटर्जी और शिवकुमार से बातचीत की। साथ ही भारतीय टीम के मीडिया मैनेजर निशांत अरोड़ा से भी जानकारी की। इस दौरान उनके साथ यूपीसीए सचिव यदुवीर सिंह, निदेशक एसके अग्रवाल, ललित खन्ना, राकेश मिश्रा, मनोज पुंडीर, अनिल कमठान आदि मौजूद रहे।