Saturday , January 4 2025

लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 26 सितंबर से

लखनऊ : लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वावधान में लखनऊ जिला जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 26 से 29 सितंबर 2023 तक केडी सिह बाबू स्टेडियम में होगी। इस चैंपियनशिप में अंडर-20 पुरुष व महिला, अंडर-18 पुरुष व महिला, अंडर-16 बालक व बालिका और अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग में स्पर्धाएं होंगी। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के इच्छुक एथलीटों को अपना आधार कार्ड साथ में लाना होगा। इच्छुक एथलीटों को सुबह आठ बजे आयोजन स्थन पर संपर्क करना होगा। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए अंडर-20 आयु वर्ग में उम्र 18-10-2003 से 17-10-2005 के मध्य, अंडर-18 आयु वर्ग में उम्र 18-10-2005 से 17-10-2007 के मध्य, अंडर-16 आयु वर्ग में उम्र 18-10-2007 से 17-10-2009 के मध्य और अंडर-14 आयु वर्ग में उम्र 18-10-2009 से 17-10-2011 के मध्य होनी चाहिए।

चैंपियनशिप के बारे में अधिक जानकारी के लिए सचिव बीआर वरुण (9415027942) से संपर्क कर सकते है। बीआर वरुण ने कहा कि इस चैंपियनशिप के माध्यम से चयनित लखनऊ जिला टीम उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन की आगामी स्टेट ट्रायल चैंपियनशिप में भाग लेगी। राज्य टीम ट्रायल के माध्यम से चुनी गयी उत्तर प्रदेश टीम आगामी 15 से 17 अक्टूबर 2023 तक जम्मू यूनिवर्सिटी में प्रस्तावित 34वीं नार्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेगी।