Saturday , January 4 2025

एक्शन : गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के करीबियों के यहां एकसाथ पुलिस की छापेमारी

चंडीगढ़ : गोल्डी बराड़ के करीबियों को पकड़ने के लिए पुलिस गुरुवार को पूरे राज्य में कार्रवाई कर रही है। मोगा, फिरोजपुर, तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में पुलिस की छापेमारी जारी है। बठिंडा में पुलिस ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 81 ठिकानों पर छापामारी की। पुलिस की 30 टीमों में शामिल साढे़ तीन सौ पुलिसकर्मी गुरुवार सुबह ही छापामारी के लिए रवाना हो गए थे। शहर के भागू रोड पर एक ठिकाने में दबिश देने खुद एसएसपी गुलनीत सिंह खुराना पहुंचे। एसएसपी ने बताया कि जिले में गैंगस्टर बराड़ के 81 ठिकाने हैं जहां पर आज छापे मारे गए हैं। गैंगस्टर गोल्डी द्वारा अपने ठिकानों पर साथियों को छिपा कर रखने की संभावना के चलते पुलिस ने रेड की है। एसएसपी ने बताया कि अभी पुलिस का सर्च अभियान जारी है। जो भी बरामदगी होगी उसके बारे में मीडिया को बताया जाएगा।