Saturday , January 4 2025

लखनऊ जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप अब दो चरणों में होगी

लखनऊ : आगामी राज्य चैंपियनशिप में प्रतिभाग करने वाली लखनऊ की विभिन्न आयु वर्गो की टीम के चयन के लिए केडी सिंह बाबू स्टेडियम में होने वाली लखनऊ जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। लखनऊ जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव बीआर वरुण ने बताया कि अब 23 सितंबर को जिला अंडर-20 व अंडर-18 पुरुष व महिला वर्ग में लखनऊ जिला सलेक्शन ट्रायल चैंपियनशिप होगी। इसके अलावा 26 से 28 सितंबर तक जिला एथलेटिक्स चैंपियशिप होंगी। इसमें अंडर-23 पुरुष व महिला, अंडर-16 बालक व बालिका और अंडर-14 बालक व बालिका वर्ग की स्पर्धाएं होंगी। उन्होंने बताया कि आगामी राज्य चैंपियनशिप की तारीखों के चलते जिला चैंपियनशिप की तारीखों में बदलाव किया गया। उन्होंने बताया कि इच्छुक एथलीटों को अपने आधार कार्ड के साथ सुबह आठ बजे आयोजन स्थन पर संपर्क करना होगा। चैंपियनशिप के बारे में अधिक जानकारी के लिए सचिव बीआर वरुण (9415027942) से संपर्क कर सकते है।

बीआर वरुण के अनुसार लखनऊ की चयनित टीम आगामी 27 व 28 सितंबर 2023 को वाराणसी में होने वाली 57वीं यूपी स्टेट वार्षिक जूनियर (अंडर-18 पुरुष व महिला) एथलेटिक्स चैंपियनशिप और 30 सितंबर से एक अक्टूबर, 2023 तक इटावा में होने वाली 57वीं यूपी स्टेट वार्षिक जूनियर (अंडर-16 व अंडर-14 पुरुष व महिला) एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेगी। बताते चलें कि राज्य चैंपियनशिप के माध्यम से चुनी गयी उत्तर प्रदेश की टीमें जमशेदपुर (झारखंड) में 11 से 14 अक्टूबर तक आयोजित 62वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप, जम्मू-कश्मीर में 15 से 17 अक्टूबर तक होने वाली 34वीं नार्थ जोन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप, चंडीगढ़ में 20 से 22 अक्टूबर तक होने वाली तृतीय इंडियन ओपन अंडर-23 एथलेटिक्स चैंपियनशिप और कोयंबटूर (तमिलनाडु) में 7 से 10 नवंबर तक होने वाली 38वीं नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लेगी।