Saturday , January 4 2025

इकाना टी-20 मीडिया कप-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता 1 अक्टूबर से

लखनऊ : इकाना टी-20 मीडिया कप-2023 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 1 अक्टूबर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम पर किया जाएगा। टी-20 फार्मेट में होने वाली सात दिवसीय इस प्रतियोगिता में मैचों का आयोजन रंगीन किट और सफेद गेंद से किया जाएगा।प्रतियोगिता में राजधानी के प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया, मान्यता प्राप्त जरनलिस्ट, न्यूज फोटोग्राफर सहित आकाशवाणी-दूरदर्शन की टीमें हिस्सा ले रही है। लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 7 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा।