Saturday , January 4 2025

होलापुर में बंधेवीर बाबा और बडे़ हनुमान मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने की साफसफाई

वाराणसी : केंद्र की मोदी सरकार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती से एक दिन पहले यानी एक अक्टूबर को देशभर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चला रही है। बता दें कि पीएम मोदी ने देसवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत की स्वच्छता देश के सभी परिवारजनों की सामूहिक जिम्मेदारी है, इसमें जनभागीदारी बहुत ही अहम है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीतापुर में ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान में शामिल हुए और झाड़ू लगाकर स्वच्छता में श्रमदान दिया।

इसी क्रम में वाराणसी के वार्ड नंबर 14 गणेशपुर के होलापुर स्थित बंधेवीर बाबा और बडे़ हनुमान मंदिर पर स्वच्छता का वृहद अभियान चलाया गया, जिसमें भाजपा के कई पदाधिकारी अजय मिश्रा, नंदू प्रसाद प्रजापति, राजेंद्र पटेल, अविनाश चंद्र पटेल, अभय यादव, बृजमोहन पटेल, शंभू पटेल, संतोष पटेल, मोनू पटेल, लालजी पटेल, मनोज पटेल, राजेश पटेल, गणेश पटेल, अभय सिंह, राजेश्वर दीक्षित, संतोष प्रजापति, सुरेंद्र पटेल, बिजेंद्र पाल आदि लोग शामिल हुए। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार चलाया गया।