Wednesday , January 15 2025

सीडीए जबलपुर और पीसीडीए (एससी पुणे) की लगातार दूसरी जीत

11वीं ऑल इंडिया डीएएससीबी क्रिकेट टूर्नामेंट (टी-20)

लखनऊ : मुर्तजा अली के अर्धशतक से सीडीए जबलपुर ने 11वीं ऑल इंडिया डीएएससीबी क्रिकेट टूर्नामेंट (टी-20) में पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ को 14 रन से मात देते हुए लगातार दो जीत के साथ पूल ए में शीर्ष स्थान पर काबिज हो गयी है। डिफेंस एकाउंट स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड (डीएएससीबी) के तत्वावधान में आईएफए (सीसी) द्वारा आयोजित इस टूर्नामेंट में पूल बी में पीसीडीए (एससी पुणे) लगातार दो जीत के साथ शीर्ष पर पहुंच गयी हे जिसने अपने दूसरे मैच में पीसीडीए (एएफ) नई दिल्ली को 8 विकेट से हराया। महिला वर्ग में भी पीसीडीए (एससी पुणे) ने अपनी दूसरी जीत दर्ज की। एक अन्य मैच में पीसीडीए (एएफ) नई दिल्ली को जीत मिली।

जयपुरिया ग्राउंड पर सीडीए जबलपुर ने पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ को 14 रन से शिकस्त दी। सीडीए जबलपुर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया। मुर्तजा अली ने 52 व सीपी सिंह ने 36 रन बनाए। पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ के अमित मिश्रा को चार विकेट मिले। जवाब में पीसीडीए (आर्मी) लखनऊ 5 विकेट पर 143 रन ही बना सकी। आरिश आलम (55) व आशीष (33) ने उम्दा पारी खेली लेकिन हार को टाल न सके। सीएसडी सहारा स्टेडियम गोमतीनगर पर पूल बी में पीसीडीए (एससी पुणे) ने दीपक (4 विकेट, 56 रन) के आलराउंड प्रदर्शन से पीसीडीए (एएफ) नई दिल्ली के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज की। पीसीडीए (एएफ) नई दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हए निर्धारित 20 ओवर में 108 रन बनाए। जवाब में पीसीडीए (एससी पुणे) ने 15.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 111 रन बनाकर मैच जीत लिया।

सीएसडी सहारा स्टेडियम गोमतीनगर पर पूल बी में रचित शर्मा (78) की उम्दा पारी से सीडीए मेरठ ने आईडीएएस इलेवन को 41 रन से हराया। सीडीए मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए। विचित्र राठौड़ ने भी 32 रन जोड़े। जवाब में आईडीएस इलेवन 5 विकेट पर 134 रन ही बना सकी। टीम से आलोक तिवारी (51) व आदर्श (नाबाद 26) ही टिक कर खेल सके। जयपुरिया ग्राउंड पर पूल ए में सीडीए चेन्नई ने पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज को 42 रन से हराया। सीडीए चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 172 रन बनाए। टीम को विजय थामस (नाबाद 49) व जयशंकर (नाबाद 40) ने उम्दा शुरुआत दी। जवाब में पीसीडीए (पेंशन) प्रयागराज निर्धारित ओवर में 4 विकेट पर 130 रन ही बना सकी। टीम से आयुष तिवारी ने 47 व दीपक कुमार ने 30 रन बनाए।

एनआर स्टेडियम पर महिला वर्ग में पीसीडीए (एससी) पुणे ने सीडीए जबलपुर को 47 रन से शिकस्त दी। पीसीडीए (एससी) ने निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट पर 107 रन बनाया। अपेक्षा सुली (नाबाद 42) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। जवाब में सीडीए जबलपुर 4 विकेट पर 60 रन ही बना सकी। कामिनी तिवारी (नाबाद 38) ही टिक कर खेल सकी। दूसरे मैच में पीसीडीए (एएफ) ने हेडक्वार्टर दिल्ली को 9 विकेट से हराया। हेडक्वार्टर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट पर 60 रन बनाए। जवाब में पीसीडीए (एएफ) ने नेहा (18), तनु (नाबाद 18) व शिल्पा गुप्ता (नाबाद 16) की पारी से 7.3 विकेट पर एक विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाकर मैच जीत लिया।