Sunday , December 29 2024

जसपाल सिंह बने उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के सह संयुक्त सचिव

लखनऊ : कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के सचिव और खालसा इंटर कॉलेज में शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रवक्ता जसपाल सिंह को उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ का सह संयुक्त सचिव मनोनीत किया गया है। उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने जसपाल सिंह को मनोनयन पत्र जारी किया। उन्होंने बताया कि यह खेल प्रबंधन, खेल शिक्षा, स्कूली खेलों के आयाजन, खिलाड़ियों की सहायता में निभाई गई सकारात्मक भूमिका के चलते किया गया है। जसपाल सिंह के मनोनयन पर उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष डा.सैयद रफत जुबैर रिजवी, कराटे एसोसिएशन ऑफ यूपी के अध्यक्ष टीपी हवेलिया, उत्तर प्रदेश रोइंग संघ के सचिव सुधीर शर्मा, लखनऊ ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव आनंद किशोर पाण्डेय, बाक्सिंग एसोसिएशन लखनऊ के अध्यक्ष अतुल अग्निहोत्री व सचिव सहदेव सिंह सहित अन्य ने बधाई दी और कहा कि उनके उनके अनुभवों का लाभ लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश में खेलों के बेहतर आयोजन में मिल सकेगा।